हरियाणा में दस मार्च को विधानसभा सत्र के दौरान तीनों पार्टियों की तरफ से अपने विधायकों को व्हिप जारी कर दिया गया है। तीनों पार्टियों ने अपने अपने विधायकों को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है। दरअसल दस मार्च को विधानसभा में कांग्रेस की तऱफ से अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी है। इसके लिए स्पीकर ने मंजूरी दे दी है। प्रदेश में किसान आंदोलन समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रही है। कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा कल विधानसभा में भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं, ऐसे में तीनों दलों ने अपने अपने विधायकों को व्हिप जारी कर सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है। सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी।