अभी मेरी हाईकमान से बात चल रही है, कुछ नहीं कह सकता…. मामला कोर्ट में है, बात नहीं कर पाऊंगा…।’ कर्नाटक में BJP के पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली ये कहते हुए अब सेक्स सीडी कांड से जुड़े अपने दावे से पल्ला झाड़ रहे हैं। ये वही जारकीहोली हैं, जिन्होंने हफ्तेभर पहले कहा था कि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने दूसरे नेताओं के साथ मिलकर 120 लोगों की अश्लील सीडी बनाई है।खुद जारकीहोली का मार्च 2021 में आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा था। इतने महीनों से चुप्पी के बाद और चुनाव से सिर्फ दो महीने पहले उनका अचानक एक्टिव होना कई तरह के राजनीतिक संकेत भी दे रहा है।जारकीहोली का आरोप है कि कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने उनकी इमेज खराब करने के लिए अश्लील वीडियो बनवाया है। उन्होंने 2 फरवरी को गृहमंत्री से मिलकर CBI जांच की मांग की थी, लेकिन अब उन्होंने अचानक यूटर्न ले लिया है। CBI जांच की डिमांड तो छोड़िए, अब वो इस बारे में बात भी नहीं करना चाहते। उन्होंने यह कहते हुए फोन डिस्कनेक्ट कर दिया कि ‘अभी हाईकमान से बात चल रही है।’
पुलिस को 60 से 100 अश्लील रिकॉर्डिंग मिलीं
रमेश जारकीहोली ने अब भले ही चुप्पी साध ली है, लेकिन हफ्तेभर पहले उन्होंने 120 नेताओं की सीडी बनाए जाने का खुलासा किया तो हंगामा मच गया। उन्होंने कहा- ‘मैंने गृहमंत्री से मुलाकात कर इस केस को CBI को ट्रांसफर करने की अपील की है। डीके शिवकुमार ने एक ग्रुप बनाया था। इसी ग्रुप के मेंबर मुझे हनी ट्रैप में फंसाने के लिए छोड़े गए थे। एक मेंबर के घर पुलिस ने रेड मारी तो 60 से 100 लोगों की अश्लील रिकॉर्डिंग होने का पता चला। इनकी ऑडियो या फिर वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है।’
चुनाव से पहले कई नेताओं के अश्लील वीडियो सामने आ सकते हैं
कर्नाटक के सीनियर जर्नलिस्ट अशोक चंदारगी बताते हैं- ‘इस मामले की जांच SIT ने की थी। उसने जारकीहोली को क्लीनचिट दे दी है। रिपोर्ट में बताया है कि यह रेप नहीं है, बल्कि सहमति से बनाया गया फिजिकल रिलेशन है।’
कर्नाटक हाईकोर्ट ने जून 2021 में मामले की जांच SIT से कराने के आदेश दिए थे। SIT की रिपोर्ट में ये पता चला है कि जिस लड़की का वीडियो जारकीहोली के साथ वायरल हुआ है, वो दूसरे नेताओं को भी ब्लैकमेल कर रही थी। उसके खिलाफ 14 और लोग बयान दे चुके हैं।
दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में जिन 120 लोगों के वीडियो बनाए गए हैं, उनमें से 50 से ज्यादा पॉलिटिकल लीडर हैं। बताया जाता है कि इसी तरह का एक वीडियो इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर का भी बना है, लेकिन ये वीडियो कहां है और किसने बनाए हैं, इसकी जांच अभी जारी है।
150 वीडियो बने तो सरकार चुप क्यों है: कांग्रेस
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लीगल सेट के सेक्रेटरी सूर्या मुकुंदराज कहते हैं- ‘रमेश जारकीहोली 150 अश्लील वीडियो बनाए जाने का दावा कर रहे हैं। वे ये क्यों नहीं बता रहे कि उन्हें ये नंबर कैसे पता चला और ये सीडी कहां हैं।’
मुकुंदराज आगे कहते हैं- ‘वो कह रहे हैं इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर का भी अश्लील वीडियो बना है। वे बता क्यों नहीं रहे कि ये इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर कौन हैं। वे सामने क्यों नहीं आ रहे। जारकीहोली के जितने भी आरोप हैं वो बेबुनियाद हैं।’
क्या जारकीहोली को फिर से टिकट देगी BJP ?
BJP के सीनियर लीडर के मुताबिक जारकीहोली चुनाव से पहले दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल होने की डिमांड कर रहे हैं। हाईकमान साफ कर चुका है कि ऐसा नहीं होगा। अश्लील वीडियो सामने आने के बाद उनकी इमेज काफी बिगड़ गई है।
अगर उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है, तो पार्टी को चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। हालांकि, पार्टी उनका टिकट काटकर कोई नई मुसीबत नहीं खड़ा करना चाहती, क्योंकि वाल्मिकी नायका कम्युनिटी (ST) से आने वाले जारकीहोली की बेलगाम जिले में अच्छी पकड़ है, वहां वे काफी प्रभावशाली हैं।
बेंगलुरु के बाद बेलगाम ही ऐसा जिला है, जहां 18 विधानसभा सीटें हैं। ऐसे में जारकीहोली को टिकट नहीं दिया तो वे दूसरी पार्टी में शामिल होकर BJP का गणित बिगाड़ देंगे। वो बेलगाम में सीटें निकालने की डिमांड पर दोबारा बड़े मंत्रालय के लिए भी लॉबिंग कर रहे हैं।
आरोप लगाने वाली लड़की ने 26 मार्च 2021 को वकील के जरिये पुलिस को स्टेटमेंट दिया था कि जरकीहोली ने मेरा शारीरिक शोषण किया था 27 और 29 मार्च 2021 को लड़की के दो भैयियो ने उसकी बहन को डी.के.शिव कुमार के लोग कंट्रोल कर रहे हैं
आरोपी लड़की अभी कहां, किसी को पता नहीं
25 साल की जिस लड़की का जारकीहोली के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था, वो इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है। वीडियो वायरल होने के बाद उसने अपने स्टेटमेंट वीडियो पर ही दिए। शुरुआत में उसकी लोकेशन भी किसी को नहीं पता थी। SIT बनने के बाद पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा था, हालांकि कोई सबूत नहीं मिला। लड़की अभी कहां हैं, इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है।