चंडीगढ़ में BJP विधायक दल की बैठक, हरियाणा विधानसभा स्पीकर पर होगा फैसला, जानें किसका नाम सबसे आगे !

parmodkumar

0
20

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने विधायक दल की बैठक भी बुला ली है। यह बैठक 24 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी के चंडीगढ़ आवास पर होगी। इस बैठक के अगले ही दिन विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र होने जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में यह पहली विधायक दल की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में विधानसभा सत्र से पहले बीजेपी के सभी विधायकों से स्पीकर पद को लेकर सहमति ली जाएगी। यह साफ हो गया है कि 25 अक्टूबर को विधानसभा सत्र के दौरान स्पीकर का चुनाव होगा। डिप्टी स्पीकर के चुनाव को अभी टाला जा सकता है।

कौन बनेगा हरियाणा विधानसभा का स्पीकर ?

मंत्रिमंडल में करनाल जिले को अभी तक स्थान नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि सदन के भीतर किसी तरह का विवाद न हो इसके लिए विधायक दल की बैठक में न केवल स्पीकर के नाम पर सहमति बनाई जाएगी, बल्कि यह भी तय किया जाएगा कि विधानसभा के भीतर कौन विधायक स्पीकर के नाम का प्रस्ताव रखेगा। कौन विधायक इस प्रस्ताव का समर्थन करेगा। यह सारी रणनीति विधायक दल की बैठक में तय की जाएगी।

समाधान शिविरों पर लिया जाएगा फीडबैक

हरियाणा सरकार ने मंगलवार से प्रदेश भर के निकायों में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए रोजाना दो घंटे के शिविरों का आयोजन शुरू करवा दिया है। विधायक दल की पहली बैठक में इन शिविरों के बारे में भी फीडबैक लिया जाएगा, क्योंकि चुनाव के दौरान प्रॉपर्टी आईडी बड़ा मुद्दा बना रहा है।

विधायक बनाएंगे हलकों के विकास का प्लान

बीजेपी के पिछले कार्यकाल के दौरान विधायकों की अक्सर यह शिकायत रहती थी कि उनके क्षेत्र में विकास योजनाओं में उनकी भूमिका कम रहती है या अधिकारी सुनवाई नहीं करते हैं। अब पहली ही बैठक में विधायकों को अपने-अपने हलकों की योजनाएं बनाने के लिए कहा जाएगा। हलका स्तर पर नीड बेस पॉलिसी के तहत काम होगा, जिसके चलते विधायक अपने हलकों की प्राथमिकता वाली समस्याओं को सीएम के समक्ष उठाएंगे।