HODAL से BJP विधायक बोले: कांग्रेस के पिंडदान करने का समय आया, उदयभान के हाथों अंत होगा!

Parmod Kumar

0
460

हरियाणा के पलवल जिले के होडल से बीजेपी विधायक जगदीश नायर ने कांग्रेस की नयी टीम पर निशाना साधा, बोले: उदयभान के अध्यक्ष बनने से हरियाणा में आयाराम गयाराम की राजनीती को बल मिलेगा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पिंडदान का समय आ गया है, ब्रजभूमि में आकर तो पिंडदान होता है, ये विधि का विधान है, उदयभान के हाथों कांग्रेस का अंत होना निश्चित है, ये होना तय है, जब किसी का समय नजदीक आता है तो ऐसा होता है, ये टुटा हुआ जहाज है, जो किनारे पर ही डूब जायेगा, बता दें कि होडल के पूर्व विधायक उदयभान को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनाये गए हैं, अब उनके सामने चुनाव लड़ने वाले बीजेपी विधायक जगदीश नायर ने तगड़ा हमला बोला है, देखिये ये वीडियो