- बीजेपी की राज्यसभा सांसद ने अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस भी मनाने की मांग की
- उन्होंने संसद के उच्च सदन में यह मांग करते हुए कहा कि समाज में बराबरी होनी चाहिए
- आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है प्रसिद्ध नृत्यांगना और बीजेपी की राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह ने आज संसद में ‘अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men’s Day)’ मनाने की मांग की। उन्होंने ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Daya)’ के मौके पर राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि आखिर हम समाज में हर स्तर पर बराबरी की मांग करते हैं तो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की तरह ही अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस भी क्यों नहीं मनाया जाना चाहिए।
सोनल मानसिंह ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस दो जर्मन महिलाओं ने शुरू किया। आज मैं सदन के पटल से यह मांग रखती हूं कि अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस भी मनाया जाए। इस पर जब सदन ठहाकों से गूंजने लगा तो वो बोलीं, “हम बरबरी की बात तो करते ही हैं।”
उन्होंने आगे महिलाओं से समाज की अपेक्षाओं पर जबर्दस्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि ‘औरतों से मांग’ शीर्षक से किसी ने लिखा, “It’s very hard to be a woman because you must think like a man, act like a lady, look like a beauty queen and work like a horse.” मतलब महिला होना काफी कठिन है क्योंकि उससे पुरुषों की तरह सोचने, लेकिन महिलाओं की तरह व्यवहार करने, दिव्य सुंदर दिखने और घोड़े की तरह काम करने की अपेक्षा की जाती है। बीजेपी सांसद ने कहा, “कल मेरा एक कार्यक्रम था ‘स्त्रि’ और ये नाट्यकथा दो घंटे की थी। उसमें मैंने कहा, “आधे से अधिक हूं पर अधिकार से वंचित हूं।”
ध्यान रहे कि आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है। यह हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। इस मौके पर दुनियाभर के देश महिलाओं के सम्मान में कुछ न कुछ आयोजन करते हैं और महिलाओं को वो जिम्मेदारियां दी जाती हैं जो मुख्यरूप से पुरुष निभाते रहे हैं। आज जब संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हुआ तो राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने भी पहले महिला सांसदों को बोलने का मौका दिया। इसी क्रम में अपनी बारी आने पर बीजेपी सांसद सोनल मानसिंह ने अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने की मांग की।
बीजेपी सांसद सोनल मानसिंह ने राज्यसभा में की अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने की मांग
Parmod Kumar