पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ने को लेकर एकमत नहीं भाजपा, प्रदेश चुनाव समिति पर छोड़ा फैसला

Parmod Kumar

0
128

पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ने को लेकर हरियाणा भाजपा एकमत नहीं है। बुधवार को दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में हुई सरकार-संगठन की बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई। गेंद प्रदेश चुनाव समिति के पाले में डाल दी गई। अब समिति ही अंतिम निर्णय लेगी कि चुनाव सिंबल पर लड़ना है या नहीं। बीते दिनों चंडीगढ़ में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं से राय लेने पर सहमति बनी थी। सभी जिलों से आए फीडबैक को बैठक में रखा गया। जिसमें कुछ ने सिंबल पर लड़ने तो कुछ ने बिना सिंबल पर लड़ने का सुझाव दिया था। संगठन और सरकार के कुछ लोग चाहते हैं कि जिला परिषद और ब्लॉक समिति का चुनाव सिंबल पर लड़ना चाहिए, जबकि अधिकांश इसके भी खिलाफ हैं। गांव स्तर का चुनाव होने के कारण पार्टी में दो राय है, चूंकि इन चुनावों में रिश्ते बिगड़ने के साथ राजनीतिक नुकसान होने की काफी आशंका रहती है। एक पंचायत, जिला परिषद और ब्लॉक समिति वार्ड में अनेक उम्मीदवार उतरते हैं। उनमें अधिकतर विधायकों, मंत्रियों और अन्य नेताओं के समर्थक रहते हैं। सिंबल पर चुनाव होने से किसी एक का ही पार्टी व उसके नेता समर्थन कर पाएंगे, जिससे अन्य नाराज होंगे। यह देखते हुए चुनाव समिति पर अंतिम फैसला छोड़ दिया गया है।