दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक:मोदी बोले- देश को खोखला कर रहा परिवारवाद

0
181

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद दिल्ली आज दिल्ली में पार्टी के संसदीय दल की मीटिंग हो रही है। दिल्ली के अंबेडकर भवन में जारी इस मीटिंग में PM मोदी समेत भाजपा के सभी बड़े नेता मौजूद हैं। पीएम मोदी ने BJP सांसदों को संबोधित करते हुए परिवारवाद , यूक्रेन से भारतीय छात्रों की वापसी और कश्मीर फाइल्स का जिक्र किया।पीएम ने कहा- परिवारवादी पार्टियां देश को भीतर से खोखला कर रही हैं। बीजेपी सांसदों के बच्चों को मेरी वजह से टिकट नहीं मिला, क्योंकि यह परिवारवाद में आता है। पीएम ने BJP सांसदों से कड़े लहजे में कहा कि पार्टी में पारिवारिक राजनीति की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने यूक्रेन से भारतीय छात्रों की वापसी पर जानकारी दी। इसके साथ ही पीएम ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए। ऐसी फिल्मों से सच उजागर होता है। फिल्म में जो दिखाया गया, कश्मीर के उस सच को दबाने की कोशिश की गई।

चार राज्यों के लिए सेंट्रल ऑब्जर्वर नियुक्त
इससे पहले, भाजपा संसदीय बोर्ड ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा में विधायक दल के नेताओं के चुनाव के लिए सेंट्रल ऑब्जर्वर और को-ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उत्तर प्रदेश के लिए और उत्तराखंड के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सेंट्रल ऑब्जर्वर बनाया गया है।

इसी तरह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मणिपुर के लिए सेंट्रल ऑब्जर्वर बनाया गया है, जबकि किरेन रिजिजू वहां के को-ऑब्जर्वर हैं। गोवा के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को सेंट्रल ऑब्जर्वर बनाया गया है।