भाजपा आलाकमान तक पहुंचा हरियाणा के डीजीपी का विवाद, प्रदेश प्रभारी ने गृहमंत्री से बंद कमरे में की मुलाकात

Parmod Kumar

0
549

हरियाणा में डीजीपी मनोज यादव और गृह मंत्री अनिल विज के बीच चल रहा विवाद भाजपा आलाकमान तक पहुंच गया है। सोमवार को भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े हरियाणा में संगठन की बैठक करने पहुंचे। इस दौरान उनका विज से मिलने का कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था, लेकिन तावड़े ने विज को फोन कर बुलाया। इसके बाद बंद कमरे में करीब एक घंटे तक दोनों नेताओं की मंत्रणा हुई। पार्टी सूत्रों के मुताबिक विज और तावड़े में डीजीपी विवाद को लेकर चर्चा हुई। हालांकि विज ने बाहर निकलकर इस तरह की किसी चर्चा से इनकार किया है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पार्टी आलाकमान की ओर से तावड़े को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। मामला गृह विभाग से जुड़ा होने के कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक भी पहुंचा है। संभव है कि अगले कुछ दिनों में आलाकमान इस मामले में हस्तक्षेप करे, क्योंकि मुख्यमंत्री डीजीपी को हरियाणा में रखने के पक्ष में हैं। जबकि विज इस बात पर अड़ गए हैं कि डीजीपी को केंद्र में वापस जाना चाहिए। अनिल विज इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार के पत्रों का हवाला देकर गृह सचिव से जवाब मांग चुके हैं। लेकिन मामला इतना संवेदनशील हो चुका है कि कोई अधिकारी पचड़े में नहीं पड़ना चाह रहा है। विज बोले, पश्चिम बंगाल के चुनाव के मुद्दे पर बात हुई
जब अनिल विज से पार्टी प्रभारी के साथ हुई बातचीत के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था कि पश्चिम बंगाल के चुनाव को लेकर बातचीत हुई है। इस विषय पर कई नेताओं से बातचीत हो चुकी है। डीजीपी विवाद के बारे में विज ने बताया कि अभी उन्हें गृह सचिव के जवाब का इंतजार है, उसके बाद ही इस प्रकरण में कुछ कह पाएंगे।