पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 27 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

Parmod Kumar

0
597

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 27 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है. बीजेपी ने बटाला से फतेह सिंह बाजवा और फगवाड़ा से विजय सांपाला को चुनाव मैदान में उतारा है. बता दें कि पंजाब में इस बार बीजेपी का कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी लोक कांग्रेस पार्टी और सुखेदव सिंह ढींढसा की पार्टी संयुक्त अकाली दल-ढिंढसा के साथ संयुक्त गठबंधन है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्‍यालय प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि बीजेपी ने इससे पहले 34 उम्‍मीदवारों की सूची जारी की थी लेकिन इस बार हमने 27 अन्‍य उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने भोआ से सीमा कुमारी, गुरदासपुर से परमिंदर सिंह गिल, बटाला से फतेह सिंह बाजवा, डेरा बाबा नानक सीट से कुलदीप सिंह कहलाओन, मजीठा से प्रदीप सिंह भुल्‍लर, अमृतसर पश्चिम से कुमार अमित वाल्मिकी, अटारी से बलविंदर कौर, फगवाड़ा से विजय सांपला, शाहकोट से नरिंदर पाल सिंह चंडी, करतारपुर से सुरिंदर महे, जालंधर कैट से सरबजीत सिंह मक्‍कड़, आनंदपुर साहिब से डॉ. परमिंदर शर्मा, रूपनगर से इकबाल सिंह लालपुरा को उम्‍मीदवार बनाया गया है.

सीरियल नंबर विधानसभा सीट का नाम प्रत्याशी का नाम
1भोआसीमा कुमारी
2गुरदासपुरपरमिंदर सिंह गिल
3बटालाफतेह सिंह बाजवा
4डेरा बाबा नानककुलदीप सिंह कहलाओ
5मजीठाप्रदीप सिंह भुल्‍लर
6अमृतसर पश्चिमकुमार अमित वाल्मिकी
7अटारीबलविंदर कौर
8फगवाड़ाविजय सांपला
9शाहकोटनरिंदर पाल सिंह चंडी
10करतारपुरसुरिंदर महे
11जालंधर कैटसरबजीत सिंह मक्‍कड़
12आनंदपुर साहिबपरमिंदर शर्मा
13रूपनगरइकबाल सिंह लालपुरा
14चमकौर साहिबदर्शन सिंह शिवजोत
15एसएएस नगरसंजीव वशिष्‍ठ
16समरालारंजीत सिंह गहलेवाल
17लुधियाना उत्‍तरप्रवीण बसंल
18मोगाडॉ. हरजोत कमल मोगा
19गुरु हर सहायगुरपरवेज सिंह संधू
20बलुआनावंदना सागवान
21लांबीराकेश ढींगरा
22मौरदयाल सिंह सोढ़ी
23बरनालाधीरज कुमार
24धुरीरनदीप सिंह देओल
25नाभागुरप्रीत सिंह शाहपुर
26राजपुराजगदीश कुमार जग्‍गा
27घनौरविकास शर्मा

चमकौर साहिब से दर्शन सिंह शिवजोत, एसएएस नगर से संजीव वशिष्‍ठ, समराला से रंजीत सिंह गहलेवाल, लुधियाना उत्‍तर से प्रवीण बसंल, मोगा से डॉ. हरजोत कमल मोगा, गुरु हर सहाय से गुरपरवेज सिंह संधू, बलुआना से वंदना सागवान, लांबी से राकेश ढींगरा, मौर से दयाल सिंह सोढ़ी, बरनाला से धीरज कुमार, धुरी से रनदीप सिंह देओल, नाभा से गुरप्रीत सिंह शाहपुर, राजपुरा से जगदीश कुमार जग्‍गा और घनौर से विकास शर्मा को बीजेपी उम्‍मीदवार बनाया गया है.

बता दें कि पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 65 सीट पर चुनाव लड़ेगी जबकि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस 37 और सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी संयुक्‍त अकाली दल-ढिंढसा 15 सीट पर चुनाव लड़ रही है. गौरतलब है कि बीजेपी और कांग्रेस के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने पंजाब में 14 फरवरी को होने वाले चुनाव की तारीख को बदलकर 20 फरवरी कर दिया है. पंजाब में मतगणना 10 मार्च को होगी