हरियाणा के सिरसा से भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल को आज किसानों ने गांव संगर साधा के पास घेर लिया, किसानों ने उनको काले झंडे भी दिखाए हालांकि सांसद खुद गाडी से नीचे उतर किसानों के पास गयी, किसानों की बात भी सुनी, किसानों को उन्होंने कहा कि वे कल कृषि मंत्री से मिली हैं, इस बिच किसानों ने कहा कि मेडम आप इस्तीफा देकर किसानों के साथ बैठो, सांसद ने कहा कि अगर वो इस्तीफा दे देती हैं वह खुद उनके जैसी हो जाएगी ऐसे में उनकी आवाज फिर कौन उठाएगा, उन्होंने कहा कि कल भी किसानों ने मेरा घर घेरा था, मैं दिल्ली किसानों की बात रखने के लिए गयी थी, इसके साथ किसानों ने कहा कि आपने फतेहाबाद में कृषि बिलों के समर्थन में ट्रैक्टर यात्रा क्यों निकाली? देखिये इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है?