2024 के चुनाव में 100 सीटों पर सिमट जाएगी BJP

Parmod Kumar

0
124

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारी में बीजेपी (BJP) समेत कई पार्टियां जोर-शोर से जुटी हुई हैं. जहां बीजेपी लगातार तीसरी बार केंद्र में काबिज होना चाहती है तो वहीं दूसरी तरफ कभी संयुक्त विपक्ष तो कभी कांग्रेस के बिना तीसरा मोर्चा बनाने की बात हो रही है. हालांकि, विपक्ष ये अभी तय नहीं कर पाया है कि 2024 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बिना चेहरे के ऐलान के लड़ा जाएगा या फिर किसी एक नेता को सपोर्ट किया जाएगा. विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी, नीतीश कुमार, शरद पवार, ममता बनर्जी, केसीआर और अन्य कई नेताओं के नाम पर चर्चा हो रही है, लेकिन कोई एक नाम तय नहीं हो पाया है. इस बीच, नीतीश कुमार ने बीजेपी को लोकसभा चुनाव में हराने का फॉर्मूला बताया है.

नीतीश कुमार का बड़ा बयानBihar CM Nitish Kumar Statement On Population Control Sparks Row - पुरुष जिम्मेदारी नहीं लेते हैं...:जनसंख्या नियंत्रण पर नीतीश कुमार के बयान से मचा बवाल | India In Hindi

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि विपक्ष को एकसाथ मिलकर लड़ना होगा. अगर विपक्ष एकजुट होकर लड़ता है तो बीजेपी 100 सीटों पर सिमट जाएगी. अभी तो हम इंतजार के मोड में हैं. सही समय का इंतजार कर रहे हैं. 2024 चुनाव में सबको एकसाथ मिलकर लड़ना चाहिए.

क्या PM उम्मीदवार बनेंगे नीतीश?

हालांकि, नीतीश कुमार इस बात से कई बार इनकार कर चुके हैं कि वो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. हालांकि, उनकी पार्टी के कार्यकर्ता कई बार ये मांग उठा चुके हैं कि नीतीश कुमार को विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए.

भारत की यात्रा पर निकलेंगे बिहार CM?

बता दें कि ये भी कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने के लिए भारत की यात्रा पर निकल सकते हैं. हालांकि, नीतीश कुमार या उनकी पार्टी की तरफ से इसको लेकर कोई तारीख नहीं बताई गई है.