इसी कड़ी में करनाल जिले की करनाल, घरौंडा, नीलोखेड़ी, असंध व इंद्री सभी पांचों विधान सभा सीटों पर रायशुमारी के लिए प्रदेश महामंत्री कृष्ण लाल बेदी और भिवानी के पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर सिंह धूपड की ड्यूटी लगाई है। ये नेता विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को टिकट देने से पहले कार्यकर्ताओं का मन टटोलेंगे।
करनाल से सीएम नायब सिंह सैनी के फिर से चुनाव लड़ने की संभावना है इसलिए इस सीट पर दावेदार खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं लेकिन टिकट की चाह तो कई लोगों को है। जिन दोनों नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है, वह रविवार को भाजपा कार्यालय कर्ण कमल पहुंचे तो सूचना मिलते ही कई नेता यहां पहुंच गए।
जिसमें इंद्री विधायक राम कुमार कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, जिला प्रभारी भारत भूषण जुआल, पूर्व विधायक स बख्शीश सिंह, पूर्व विधायक जिले राम शर्मा, पूर्व उद्योग मंत्री शशि पाल मेहता, निवर्तमान मेयर रेणु बाला गुप्ता, मेहर सिंह कलामपुरा, महामंत्री सुनील गोयल, मीडिया प्रभारी डॉ अशोक आदि शामिल रहे।