लोकसभा चुनाव में BJP खेलेगी ERCP वाला दांव CM भजनलाल और मंत्री किरोड़ी लाल घर-घर देंगे दस्तक

Parmod Kumar

0
32

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान के जिलों में पानी के मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार पहुंचेगी। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्री और संगठन के पदाधिकारी इसके लिए घर-घर दस्तक देंगे। इसके तहत राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा 24 और 25 फरवरी को राजस्थान के 10 जिलों का दौरा करेंगे और यह दौरा सड़क मार्ग से होगा|

इस दौरे में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) की जानकारी जनता को दी जाएगी। साथ ही लोगों को बताया जाएगा कि यह परियोजना किस तरह पूरी होगी, कौन से बांध में पानी आएगा और लोगों को कब तक इसका फायदा मिल सकेगा। दौसा में आज कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि इस कार्यक्रम का शीघ्र ही ऑफिशियल कार्यक्रम जारी होने वाला है। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा कार्यक्रम होने वाला है। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जनता के बीच जाकर घर-घर दस्तक देंगे और ईआरसीपी के बारे में पूरी जानकारी जनता को दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि पूर्व की डीपीआर में दौसा जिले के 12 बांध छोड़ दिए गए थे लेकिन अब दौसा के नौ बांधों को शामिल कर लिया गया है। इस परियोजना में सबसे ज्यादा पानी दौसा जिले को मिलेगा। उन्होंने कहा कि चांदराणा बांध में पानी आएगा और इस चांदराणा बांध से पानी बाणगंगा नदी में छोड़ा जाएगा, जो भरतपुर तक बहते हुए जाएगा।

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि महुआ के टूडियाना नाम में भी नया बांध बनाया जा रहा है , जिसका भी सर्वे शुरू हो चुका है। इधर आरसीपी के मामले में कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री ममता भूपेश और मुरारी लाल मीणा ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले में राजनीति कर रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है।