भाजपा महिला नेता ने नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगे डेढ़ लाख रुपये: हुई दो साल की कैद

Parmod Kumar

0
35

भाजपा महिला मोर्चा ग्रामीण मंडल की पूर्व अध्यक्ष रजनी देवी का हरियाणा के फतेहाबाद में रोडवेज में नौकरी दिलवाने के नाम पर रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। अदालत ने उनको 2 साल की कैद व 2 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

बताया जा रहा है की, 8 अक्तूबर 2017 को फतेहाबाद सदर पुलिस ने रामसिंह निवासी गांव धांगड़ की शिकायत पर भाजपा नेता रजनी देवी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। पुलिस को दी शिकायत में रामसिंह ने बताया कि रजनी देवी से उसकी मुलाकात गांव खाराखेड़ी में हुई थी।

राम सिंह ने बताया कि रजनी देवी ने उसे सरकारी नौकरी दिलवाने आश्वासन दिया था, और कहा की इसके लिए पैसे देने होंगे। राम सिंह ने अपने छोटे भाई सुंदर जिसने रोडवेज में कंडक्टर का फॉर्म भरा हुआ था, उसके लिए बात की तो रजनी देवी ने उससे नौकरी दिलवाने के नाम पर 3 लाख 60 हजार रुपये की मांग की तो राम सिंह ने 5 सितंबर 2017 को रजनी देवी को डेढ़ लाख रुपये दे दिए, और बाकी रुपये नौकरी लगने के बाद देने की बात कही, लेकिन राम सिंह के भाई की नौकरी नहीं लगी। इसके बाद जब राम सिंह ने रुपये वापस लेने की मांग की तो उसको रजनी देवी ने रुपये वापस देने से इंकार कर दिया। इस मामले में जांच के दौरान सांसद सुनीता दुग्गल के तत्कालीन पीए व वर्तमान में भाजपा किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी सतपाल बाजीगर का नाम भी आया है।
आरोप था कि राम सिंह यह रुपये सतपाल बाजीगर के सामने दिए गए थे, लेकिन ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया। इसलिए अदालत ने सतपाल बाजीगर को बरी कर दिया, और रजनी देवी को दोषी करार देकर 2 साल की कैद व 2 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। ।