सिरसा में आज जिला सहकारी बैंक चुनाव हुए, इस चुनाव में जगदेव सिंह साहुवाला चैयरमेन बने, वाईस चेयरमेन जेजेपी के राजकुमार सिहाग बने, उसके बाद भाजपा ने दोनों नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि सभी ने सांझे तरिके से इनको चुना है, इस पर पत्रकार ने सवाल किया कि जगदेव सिंह साहुवाला तो निर्दलीय विधायक रंजीत सिंह चौटाला के खास वर्कर है जबकि राजकुमार जेजेपी से हैं, ऐसे में भाजपा किसका श्रेय ले रही है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
Sirsa में सहकारी बैंक चुनाव में खुली BJP की पोल| Chairmen के सर रखना पड़ा हाथ| Elecation| JJP| INLD|
lalita soni


















































