लोकसभा चुनाव को लेकर कल बीकेयू करेगी बैठक, लिया जा सकता है बड़ा फैसला

Parmod Kumar

0
74

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सभी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर प्रचार अभियान में जुटे है, वहीं भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने भी कल पांच अप्रैल को जींद के किसान भवन में एक प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बारे में आज रादौर में पहुंचे यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने बैठक के बाद जानकारी दी।

रतनमान ने बताया कि पांच अप्रैल को भाकियू की बैठक में यूनियन के सभी प्रदेश के पदाधिकारी सहित अन्य कार्यकर्ता भाग लेंगे और बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर यूनियन व चुनाव के एजेंडे पर रणनीति बनाकर जींद की धरती से पूरे प्रदेश बारे निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी नियम बैठक में तय किए जाएंगे, वह अब कल बैठक में जारी करेंगे।

वहीं उन्होंने बताया कि आज पूरे प्रदेश में भारतीय किसान यूनियन के 11 सदस्य जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन में मांग की जाएगी कि आढ़तियों की हड़ताल से किसान की गेहूं की खरीद पर कोई असर न पड़े। उन्होंने सभी आढ़तियों से भी अपील करते हुए कहा कि किसान की गेहूं मंडी में आने पर बेचने में कोई दिक्कत ना आए और आढ़ती सरकार से अपनी लड़ाई जारी रखें।