लंबे समय से जमा कालापन भी हो जाएगा हाथ-पैरों से साफ, चने के आटे का नुस्खा दिखाएगा अपना कमाल !

parmodkumar

0
16

आज हम आपको दो ऐसे असरदार नुस्खों के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके हाथ-पैरों के साथ-साथ शरीर के अन्य खुले हिस्सों का कालापन साफ करने में असरदार साबित होंगे। कौन से हैं वो नुस्खे आइए जानते हैं।

हम चाहे कितने तरह के साबुन, क्रीम और फुट स्टोन ब्रश का इस्तेमाल कर लें, लेकिन शरीर के कुछ हिस्सों का कालापन फिर भी साफ होने का नाम नहीं लेता है। लेकिन आपके किचन में मौजूद एक पाउडर इस काम को बहुत ही आसानी से कर सकता है।

वो पाउडर है चेन का आटा, जिसे बेसन भी कहा जाता है। इसमें मौजूद एंजाइम और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को एक्सफोलिएट करने और डेड स्किन सेल्स हटाने में मदद करते हैं, जिससे हाथ-पैरों और शरीर के बाकी हिस्सों का कालापन दूर होता है और त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है।

पहला नुस्खा बहुत ही आम और असरदार है जिसमें हम चने के आटे के साथ एलोवेरा और बाकी चीजों को भी मिलाने वाले हैं। क्या हैं वो चीजें, आइए जानते हैं।

  • चने का आटा- 2 चम्मच
  • दही- 2 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच
  • हल्दी- 2 चुटकी
  • एलोवेरा जेल- 1 चम्मच
  • सबसे पहले आप एक बाउल लें और उसमें चने का आटा, दही, शहद, हल्दी और एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद तैयार पैक को अपने हाथ, पैर, गर्दन, घुटनों, कुहनियों और शरीर के अन्य काले हिस्सों पर लगाएं।
  • इसे लगभग 20-25 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें और फिर समय पूरा होने के बाद पैक को साफ कर लें।
  • आप खुद देखेंगे कि जहां-जहां आपने पैक लगाया था उन हिस्सों का कालापन दूर हो गया है और रंग हल्का हो गया है।
  • आप इस नुस्खे को हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं।
  • आप चाहें तो इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं।
  • चने का आटा जिसे बेसन कहा जाता है, हमारी स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है और टैनिंग को दूर करने में भी मदद करता है। आप इन दोनों आटे का इस्तेमाल करके बहुत ही असरदार लेप बना सकते हैं, जिसके लिए आपके इन चीजों की जरूरत है।
    • बेसन- 1 चम्मच
    • चावल का आटा- 1 चम्मच
    • हल्दी- 1/2 चम्मच
    • शहद- 1 चम्मच
    • नींबू का रस- 2 चम्मच
    • आपको सबसे पहले एक कटोरी लेनी है और उसमें बेसन, चावल का आटा, हल्दी और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
    • अब आपके इस लेप को अपने शरीर के उन हिस्सों पर लगाएं जिनमें कालापन जमा है।
    • लगभग 30 मिनट कर लेप को अपने हाथ-पैरों पर सूखने के बाद साफ कर लें।
    • फिर देखें आपके शरीर का हर एक अंग कैसे शीशे सा चमक उठता है।
    • आप हफ्ते में दो बार इस नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं और टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं।​