How Tear Duct Can Be Cured: ब्लॉक्ड टियर डक्ट आंखों से जुड़ी समस्या है जिसमें आंसू सामान्य रूप से निकल नहीं पाते हैं और बार-बार आंखों से पानी निकलने की समस्या होने लगती है।
कहते है रोना अच्छी बात नहीं होती है लेकिन क्या आप जानते हैं आंसुओं की जरूरत सिर्फ रोने के लिए नहीं होती है बल्कि इसके और भी कई काम होते हैं। आंसू जो आंखों की सतह पर मौजूद होते हैं आंखों को नम और साफ बनाए रखते हैं। जब आंखों की नली में रुकावट होती है यानी व्यक्ति को ब्लॉक्ड टियर डक्ट की समस्या होती है तो आंसू सामान्य रूप से नहीं निकल पाते और जिसके कारण आंखों से बार बार पानी निकलने की समस्या होने लगती है।