आंखों की गंभीर समस्या है Blocked Tear Duct, बेहद आसान हैं इसका बचाव, जानें लक्षण और कारण !

parmodkumar

0
12

How Tear Duct Can Be Cured: ब्लॉक्ड टियर डक्ट आंखों से जुड़ी समस्या है जिसमें आंसू सामान्य रूप से निकल नहीं पाते हैं और बार-बार आंखों से पानी निकलने की समस्या होने लगती है।

कहते है रोना अच्छी बात नहीं होती है लेकिन क्या आप जानते हैं आंसुओं की जरूरत सिर्फ रोने के लिए नहीं होती है बल्कि इसके और भी कई काम होते हैं। आंसू जो आंखों की सतह पर मौजूद होते हैं आंखों को नम और साफ बनाए रखते हैं। जब आंखों की नली में रुकावट होती है यानी व्यक्ति को ब्लॉक्ड टियर डक्ट की समस्या होती है तो आंसू सामान्य रूप से नहीं निकल पाते और जिसके कारण आंखों से बार बार पानी निकलने की समस्या होने लगती है।

ब्लॉक्ड टियर डक्ट के लक्षण

मेयो क्लिनिक (Ref) के अनुसार आंसू की नली में रूकावट होने पर कुछ ऐसे लक्षण नजर आ सकते हैं

  • आंखों का लाल होना
  • आंखों से पस निकलना
  • आंखों में बार-बार इन्फेक्शन होना
  • धुंधला दिखाई पड़ना
  • पलकों पर पपड़ी जम जाना
  • आंखों से बार-बार पानी आना
  • आंखों में हर वक्त भारीपन या सूजन महसूस होना आंखों के अंदरूनी कोने में सूजन होना जिसमें दर्द भी हो सकता है
  • ब्लॉक्ड टियर डक्ट के कई कारण हो सकते हैं
    • आंख में ट्यूमर हो जाने पर इस नली पर दबाव पड़ता है, ऐसे में यह बंद हो जाती है और आंसू आंखों से बाहर नहीं निकल पाते हैं।
    • नाक का मांस बढ़ने के कारण या नाक पर चोट लगने की वजह से भी ब्लॉक्ड टियर डक्ट की समस्या होती है।
    • कंजेक्टिवाइटिस की वजह से आंसू की नली बंद हो जाती है।
    • उम्र से जुड़ी समस्याएं
    • खोपड़ी का विकास ठीक तरह से ना होना
    • नाक का इन्फेक्शन आंसू की नली को बंद कर सकता है
    • साइनस भी इसका एक मुख्य कारण है
  • ब्लॉक्ड टियर डक्ट की समस्या ज्यादातर बच्चों को होती है लेकिन या बड़ों में भी हो सकती है। बच्चों में गर्भ से ही यह समस्या शुरू हो जाती है। जब शिशु गर्भ में होता है उस दौरान उसके शरीर के अंदर पतली झिल्ली मौजूद होती है। इस झिल्ली को नसोलेक्रीमल डक्ट कहते हैं। जन्म के समय जब यह झिल्ली नहीं खुलती है तो आंखों की नस बंद हो जाती है।
  • इस बीमारी का इलाज इसके कारण पर निर्भर करता है। आंसू की नली के बंद होने का कारण जानना सबसे जरूरी है। अगर ट्यूमर की वजह से यह समस्या हो रही है तो ट्यूमर का इलाज करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आपको डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत है। अगर इंफेक्शन के कारण ब्लॉक्ड टियर डक्ट की समस्या हुई है तो डॉक्टर आई ड्रॉप और एंटीबायोटिक दवाइयों से इसका इलाज कर सकते हैं। बच्चों की आंखों में अगर यह समस्या है तो यह दो-तीन महीने के बाद प्राकृतिक रूप से ही ठीक हो जाती है। बच्चों में मसाज के जरिए इस समस्या को दूर किया जा सकता है।

आंखों से जुड़े इंफेक्शन से बचने के लिए आपको इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए

  • हाथों को साफ सुथरा रखें
  • आंखों को रगड़ने से बचें
  • रात को सोने से पहले आई मेकअप जरूर हटाएं। अपने आई मेकअप की चीजों को दूसरों से शेयर न करें।
  • अगर आप कांटेक्ट लेंस पहनते हैं तो निर्माता और एक्सपर्ट द्वारा दिए हुए निर्देशों के अनुसार उसे साफ करें।