होम crime रंजिश के चलते दो छात्र गुटों में खूनी संघर्ष, तेजधार हथियार व...

रंजिश के चलते दो छात्र गुटों में खूनी संघर्ष, तेजधार हथियार व लाठी-डंडों से किया हमला; तीन घायल

lalita soni

0
106

असंध के जयसिंहपुरा गांव के फते सिंह राजकीय कॉलेज में दो छात्र गुटों के बीच हुए संघर्ष में एक पक्ष के तीन युवक घायल हो गए। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों व तेजधार हथियार से हमला बोला तो दूसरा पक्ष संभल नहीं पाया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और हमलावरों की जांच की जा रही है।

  1. करनाल में रंजिश के चलते दो छात्र गुटो में खूनी संघर्ष
  2. तेजधार हथियार व लाठी-डंडों से किया हमला
  3. हमले में तीन छात्र हुए घायल

 करनाल के एक गांव में दो छात्र गुट में संघर्ष हुआ, जिसमें तीन छात्र घायल हुए हैं। दरअसल, असंध के जयसिंहपुरा गांव के फते सिंह राजकीय कॉलेज में दो छात्र गुटों के बीच हुए संघर्ष में एक पक्ष के तीन युवक घायल हो गए। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों व तेजधार हथियार से हमला बोला तो दूसरा पक्ष संभल नहीं पाया।

जल्द ही हमलावरों की भी होगी गिरफ्तारी

घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि पांच युवकों को नामजद करते हुए करीब अन्य 12 युवकों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

रंजिश के चलते किया हमला

जयसिंहपुरा गांव निवासी कृष्ण के अनुसार उसका पुत्र शेर सिंह कालेज में बीए अंतिम वर्ष का छात्र है। उसके साथ कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र अजय, मनीष, सावन रंजिश रखते हैं। दो अक्टूबर को अजय कश्यप, मनीष, अजय व सावन और युवक शैंकी ने उसके पुत्र को कॉलेज में बुलाया। इनके साथ करीब अन्य 12 युवक भी थे।

तेजधार हथियार व लाठी-डंडों से किया हमला

इन सभी ने उसके पुत्र पर तेजधार हथियार व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उसके पुत्र को पीटता हुआ देखकर छात्र विशाल व रजत उसे छुड़वाने लगे तो रजत के सिर में भी हमलावरों ने गड़ासी मारी और विशाल पर भी हमला कर दिया। जिससे रजत व विशाल को भी काफी चोट आई। तीनो को घायल करके हमलावर फरार हो गए।

मामले की जांच कर रही पुलिस

शेर सिंह, रजत व विशाल को असंध के सरकारी अस्पताल मे लेकर गए, लेकिन गंभीर चोट होने के कारण तीनों को डॉक्टर ने करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। हमला करने वाले कई युवकों पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।