सिरसा जिले में घग्गर उफान पर है, गांव बुढ़ाभाना में नदी पार करने के लिए प्रशासन ने नांव उपलब्ध करवाई हुई है, दो दिन पहले ये नांव घग्गर में डूब गयी थी, उसके बाद कई किलोमीटर दूर मिली, अब फिर से नांव को चला दिया गया है, इस गांव के रहने वाले भजनलाल कहते हैं कि वो पिछले 50 सालों से हर रोज सैकड़ों लोगों को नांव से नदी पार करवाते हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
घग्गर में डूबी नांव मिली| शहर जाने का यही सहारा| 50 सालों से नांव चला रहे| Ghaggar| Alert| Sirsa|
lalita soni

















































