कटरीना कैफ आज अपना 36 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ वह अपने फैशन और खूबसूरती से भी करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। लोरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर कटरीना बिना मेकअप के भी बेहद प्यारी लगती हैं। उनका मानना है कि महिलाओं को उम्र के हिसाब से अपनी स्किन की देखभाल करनी चाहिए। अपनी खूबसूरती और अदाकारी से सभी के दिलों पर राज करने वाली यह एक्ट्रेस इतनी खूबसूरत है कि बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हिरोइन भी इनके सामने पानी भरती नजर आ जाती हैं।
कटरीना अक्सर बिना मेकअप या फिर कम मेकअप के साथ देखी जाती हैं। इसलिए यंग लड़कियां उन्हें अपना ब्यूटी आइडल मानती हैं। इतनी उम्र होने के बावजूद भी कटरीना के चेहरे पर एजिंग का नामो निशान तक नहीं दिखाई पड़ता। आखिर वह अपनी स्किन को चमकदार और बालों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए ऐसा क्या करती हैं, चलिए जानते हैं कटरीना का मानना है कि अपनी स्किन की केयर तभी अच्छी तरह से की जा सकती है, जब आप उसे साफ रखें। रात में सोने से पहले अपना मेकअप उतार कर ही सोएं। ऐसा न करने से स्किन पर एजिंग का असर जल्द दिखने लगता है।
कटरीना सप्ताह में दो बार अपने बालों की मसाज करती हैं, जिसके लिए वह ऑलिव ऑयल का यूज करती हैं। बालों की चमक बनी रहे इसकेलिए वह नेचुरल हेयर मास्क लगाना पसंद करती हैं।कटरीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हालही में उन्होंने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस से अपना ब्यूटी रिजाइम शेयर किया। शेयर किए गए वीडियो में कटरीना अपने चेहरे को बर्फ के पानी में डुबोती हुई नजर आई थीं। ऐसा करने से स्किन के पोर्स छोटे होते हैं, साथ ही झुर्रियों की समस्या भी दूर होती है। यह तरीका सेल्स रिकवरी में भी मदद करता है जिससे स्किन में नई जान सी आ जाती है।