बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाई लोहड़ी, अक्षय कुमार से लेकर शिल्पा शेट्टी ने फैंस को दीं शुभकामनाएं

parmodkumar

0
9

लोहड़ी उत्तर भारत, विशेषकर पंजाब और हरियाणा का एक प्रमुख त्योहार है। यह हर साल मकर संक्रांति से एक दिन पहले, यानी आमतौर पर 13 जनवरी को मनाया जाता है। लोहड़ी के अवसर पर अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, अनिल कपूर और रवीना टंडन के अलावा कई सेलेब्स ने अपने फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी हैं।

रवीना टंडन का पोस्ट
रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह पिंक सूट में हाथ जोड़े लोहड़ी की शुभकामनाएं देती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के साथ रवीना ने लिखा, ‘जैसे आज रात आग की लपटें नाचेंगी, वैसे ही आपका दिल भी खुशी और शांत जीत के साथ नाचे।’

अक्षय कुमार का पोस्ट
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर पर अपने फैंस को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अक्षय ने पंजाबी में फैंस के लिए लिखा, ‘आपको और आपके पूरे परिवार को लोहड़ी की लख-लख बधाई। वाहेगुरु जी आप सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और सभी के घरों को खुशियों से भर दें।’

शिल्पा शेट्टी का पोस्ट
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘हैप्पी लोहड़ी, आपकी यह लोहड़ी जोरदार हंसी और परिवार के साथ ढेर सारी खुशी के पलों से भरी हो। यह एक नई शुरुआत है और आग सारी नेगेटिविटी को दूर ले जाए, सिर्फ रोशनी, गर्माहट और खुशी बाकी रहे।’

अनिल कपूर का पोस्ट
अनिल कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की और फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘आग की गर्मी आपके घर में खुशियां, समृद्धि और सफलता लाए।’

जैकी श्रॉफ, शाम कौशल और अशनूर कौर का पोस्ट
जैकी श्रॉफ और ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट अशनूर कौर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने भी सभी को लोहड़ी की लख-लख बधाई दी है। शाम कौशल ने लिखा, ‘यह लोहड़ी आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए।’