बॉलीवड नायक अमिताभ बच्चन आज एक ट्वीट कर बोले कि ‘कुछ नहीं है लिखने को’, जिसके बाद लोगों ने उनकी खिंचाई करते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Parmod Kumar

0
757

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया पर के हर प्लेटफॉर्म पर वह काफी एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी काफी फैन फॉलोइंग है और वह अक्सर अलग-अलग मुद्दों पर अपने पोस्ट शेयर करते रहते हैं, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में रहते हैं. बिग बी ने आज तड़के करीब दो बजे एक ट्वीट किया, जिसके बाद लोगों ने उनकी खिंचाई करते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

अमिताभ बच्चन ने रोज की तरह आज तड़के भी एक ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-‘कुछ है नहीं लिखने को’. अमिताभ के इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने उन्हें आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए उनकी आलोचना शुरू कर दी।

लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करके कह रहे हैं कि अगर कुछ नहीं है तो कुछ महंगाई और पेट्रोल के दाम पर ही कुछ लिख दें. कुछ यूजर्स ने तो साव 2012 का वो ट्वीट निकाला, जो उन्होंने पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर किया था. एक यूजर ने पांच मुद्दे बताते हुए लिखा- अमिताभ बच्चन लिखने को बहुत कुछ है।

1- देश में आए विभिन्न राज्यों में आए बाड़ पर लिखिए।
2- देश में बढ़ते हुए महंगाई पर लिखिए।
3- देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम पर लिखिए।
4- देश में बढ़ते रोसोई गैस सिलेंडर के दाम पर लिखिए।
5- देश में तानाशाही रवैया चरम पर है इस पर लिखिए।