Bollywood News-राजेश खन्ना ने बेटी ट्विंकल को फिल्मों में एंट्री पर दी थी चेतावनी, कहा था- अपनी मां से सलाह मत लेना, ये थी वजह

parmodkumar

0
99

राजेश खन्ना ने बेटी ट्विंकल को फिल्मों में एंट्री पर दी थी चेतावनी, कहा था- अपनी मां से सलाह मत लेना, ये थी वजह

राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार रहे। साठ और सत्तर के दशक में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। कई रिकॉर्ड बनाए। हालांकि, ऐसा दौर भी आया, जब राजेश खन्ना का करियर ढलने लगा और वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गए। यहां तक कि निजी जिंदगी में भी तूफान खड़ा हो गया था। राजेश खन्ना का पत्नी डिंपल कपाड़िया से तलाक हो गया था। राजेश खन्ना अपनी जिंदगी में अच्छा और बुरा हर दौर देख चुके थे। इसलिए जब बेटी ट्विंकल खन्ना फिल्मों में कदम रख रही थीं, तो उन्होंने उन्हें एक सलाह दी थी। साथ ही एक चेतावनी भी।

करियर ढला तो कैमरे और फिल्मों से दूर हो गए थे राजेश खन्ना

राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना ने साल 1995 में एक्टिंग डेब्यू किया था। राजेश खन्ना अपने करियर के ढलान के बाद से ही कैमरे से दूर थे, पर बेटी के लिए वह न सिर्फ कैमरे पर आए बल्कि इंटरव्यू भी दिया था। उन्होंने तब ‘लहरें रेट्रो’ से बातचीत में बताया था कि ट्विंकल से क्या कहा था।

ट्विंकल से कहते थे राजेश खन्ना- अपना रास्ता खुद तलाशो

राजेश खन्ना ने बताया कि ट्विंकल अकसर उनसे सलाह मांगती थीं क्योंकि वह बॉलीवुड में एंट्री की तैयारी कर रही थीं। वह ट्विंकल से कहते थे कि इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है और उन्हें अपना रास्ता खुद तलाशना होगा।

ट्विंकल से कहा- अपनी मां डिंपल से सलाह मत लेना

राजेश खन्ना ने कहा था, ‘मैंने ट्विंकल से कहा कि अपनी मां डिंपल कपाड़िया से सलाह मत मांगना नहीं तो कन्फ्यूज हो जाओगी।’ मालूम हो कि राजेश खन्ना से शादी करने के बाद डिंपल कपाड़िया ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। वह बेटी ट्विंकल और रिंकी को संभालने और घर-परिवार में बिजी हो गई थीं

डिंपल और राजेश खन्ना ने नहीं लिया तलाक, रहे अलग

बाद में डिंपल और राजेश खन्ना अलग हो गए और फिर एक्ट्रेस ने फिल्मों में वापसी की। वहीं डिंपल के साथ पैचअप की बात पर राजेश खन्ना ने वैंकूवर में एक इंटरव्यू में कहा था कि डिंपल ने उन्हें तलाक नहीं दिया है, बस वो अलग रहते हैं। अलग नहीं हुए हैं।