अजय देवगन बॉलीवुड के स्टार हैं। वे न केवल अच्छे एक्टर हैं, बल्कि एक जिम्मेदार और फ्रेंडली पिता भी हैं। वैसे अक्सर काजोल को पेरेंटिंग पर बात करते देखा गया है, लेकिन हाल ही में अजय देवगन ने अपने बेटे युग के बारे में बात की हे। द रणवीर शो के एक एपिसोड में उन्होंने बताया है कि उनका बेटा 14 साल का हो गया है और अब वे अपनी डेटिंग लाइफ उनके साथ शेयर करता है। हम दोनों दोस्त की तरह हैं टीनएजर माता पिता के लिए डेटिंग एक नया और संवदेनशील टॉपिक है। यह एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में बात करने में ज्यादातर पेरेंट्स कंफर्टेबल नहीं होते। पेरेंट्स को इस टॉपिक पर बात करने में शर्म और झिझक महसूस होती है। अगर आपने अब तक अपने बच्चे से इस टॉपिक पर बात नहीं की है, तो शुरुआत करें और जानें ये क्यों जरूरी है बच्चों से डेटिंग के बारे में बात करने का मतलब है उन्हें जीवन के सबसे जरूरी पहलू के बारे में समझाना। बच्चों और माता-पिता के बीच डेटिंग लाइफ को लेकर होने वाली बातचीत उन्हें न केवल नकारात्मक बाताें से बचाती है, बल्कि कई चीजों को लेकर उन्हें सुरक्षित भी रखती है।
कई एक्सपर्ट मानते हैं कि बच्चों से रिश्तों और डेटिंग के बारे में ईमानदारी से बात करनी चाहिए। इससे बच्चे बिना झिझक अपने दोस्तों और रिलेशनशिप के बारे में आपको बता सकते हैं। इसके बाद आपका जरा सा सपोर्ट बच्चों को बेस्ट ऑप्शन चुनने में मदद कर सकता है।
बच्चों के साथ डेटिंग पर बातचीत आज ही नहीं, बल्कि आने वाले कल पर भी असर डालती है। अगर माता-पिता अपने टीनएज बच्चों से रिश्तों को लेकर खुलकर बातचीत करते हैं, तो बच्चों को समझने में मदद मिलती हे कि उनकी सीमाएं क्या है। इससे उनके लिए पॉजिटिव रिलेशनशिप बनाना आसान हो जाता है।
फिजिकल अट्रैक्शन और इमोशंस के बीच समझ अंतर
आजकल ज्यादातर टीनएजर्स के लिए डेटिंग का मतलब फिजिकल अट्रैक्शन होता है। इसके चलते बच्चों का रिलेशन आगे चलकर खतरनाक मोड़ ले सकता है। अगर आप दोस्त बनकर बच्चे से उसकी डेटिंग लाइफ के बारे में पूछते हैं, तो वह फिजिकल अट्रेक्शन और इमाेशंस के बीच अंतर समझ सकेगा।