Bollywood News- SRK का फेवरेट विलेन, जब-जब सिल्वर स्क्रीन पर खलनायक बन किंग खान को दी कांटे की टक्कर, लुट गया बॉक्स ऑफिस !

parmodkumar

0
7

Arjun Rampal Birthday: अर्जुन रामपाल बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने साल 2001 में बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि, पर्दे पर उनकी हीरोगिरी कुछ खास नहीं चली, लेकिन खलनायकी में वह हर बार हिट साबित हुए. अर्जुन रामपाल, शाहरुख खान के फेवरेट विलेन रहे हैं.

अर्जुन रामपाल ने बॉलीवुड इ़ंडस्ट्री में 23 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने फ्लॉप फिल्म से डेब्यू किया था. हालांकि, हर मूवी में अर्जुन रामपाल की दमदार परफॉर्मेंस की तारीफ होती है. आज यानी 26 नवंबर को अर्जुन रामपाल का जन्मदिन है. इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं कि किन फिल्मों में अर्जुन रामपाल की खलनायकी चर्चा में रही.

ओम शांति ओम’ में अर्जुन रामपाल ने प्रोड्यूसर मुकेश मेहरा की भूमिका निभाई थी. उनकी दमदार परफॉर्मेंस की क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस ने जमकर तारीफ की. सिल्वर स्क्रीन पर अर्जुन रामपाल की खलनायकी देखकर लोग चौंक गए थे. एक तरह से कहा जा सकता है कि ‘ओम शांति ओम’ अर्जुन रामपाल के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी.

अर्जुन रामपाल की ‘ओम शांति ओम’ का डायरेक्शन फराह खान ने किया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने देशभर में 108 करोड़ रुपये का ग्रोस कलेक्शन किया था. दुनियाभर में फिल्म की टोटल कमाई 148.16 करोड़ रुपये हुई थी.

इसके बाद अर्जुन रामपाल ने शाहरुख खान की फिल्म ‘रा. वन’ में काम किया. यह मूवी साल 2011 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी. शाहरुख खान के साथ यह अर्जुन रामपाल की दूसरी थी. कमाल की बात है कि इस बार फिर एक्टर ने किंग खान के अपोजिट खलनायक का किरदार निभाया था

‘रा.वन’ सुपरहीरो फिल्म थी, जिसमें अर्जुन रामपाल ने सुपरविलेन का किरदार निभाया था. उनके लुक की काफी चर्चा हुई. फिल्म का नाम अर्जुन रामपाल के किरदार के नाम रा. वन पर रखा गया था. इस फिल्म का डायरेक्शन अनुभव सिन्हा ने किया था. ‘रा. वन’ में भी अर्जुन रामपाल विलेन बनकर छा गए थे

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, अर्जुन रामपाल और शाहरुख खान की सुपरहीरो फिल्म ‘रा. वन’ हिट साबित हुई थी. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 108.57 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वर्ल्डवाइड फिल्म ने 148.16 करोड़ रुपये का टोटल बिजनेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी हिट हुई थी