Bollywood News-मां बनीं टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी -गोपी बहू ने बेटे को दिया जन्म,देवोलीना ने खुद ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की

parmodkumar

0
16

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी फाइनली मां बन गई हैं। उन्होंने और पति शानवाज शेख ने एक बेटे का स्वागत किया है। देवोलीना ने खुद ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है। एक्ट्रेस ने एक छोटी सी क्लिप शेयर करके बेटे का स्वागत किया है और फैंस को बताया है कि वे कितने खुश हैं। उनके फैंस भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और उन्होंने कपल पर खूब प्यार बरसाया है।

एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी और उनके पति शानवाज शेख एक बच्चे के माता-पिता हैं। इस जोड़े ने 18 दिसंबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। देवोलीना ने सोशल मीडिया पर फैंस को खुशखबरी दी।

देवोलीना भट्टाचार्जी के घर गूंजी किलकारी

उन्होंने एक वीडियो शेयर किया और लिखा, ’18 दिसंबर को हमारे खुशियों के बंडल, हमारे बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं।’ वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘हैलो वर्ल्ड! हमारा नन्हा फरिश्ता लड़का यहां है.

देवोलीना ने दी खुशखबरी

देवोलीना ने 15 अगस्त को एक भावुक पोस्ट के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। एक्ट्रेस ने दिसंबर 2022 में अपने जिम ट्रेनर शानवाज शेख से शादी की। उन्होंने पंचामृत अनुष्ठान से तस्वीरें शेयर कीं, जो अक्सर गर्भवती महिलाओं के लिए किया जाता है। जून 2024 में देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखकर प्रेग्नेंसी की अटकलों को बंद कर दिया था।

लोगों का मुंह किया था बंद

उन्होंने लिखा, ‘बहुत से लोग मेरी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी समय से मुझे मैसेज कर रहे हैं, इसके बारे में खबरें बना रहे हैं। मुझे यकीन है कि जब भी मेरा मन आप सभी के साथ ऐसी खबरें शेयर करने का होगा, तो मैं खुद ऐसा करूंगी। फिलहाल कृपया ऐसा न करें। मुझे परेशान मत करो।’