नए साल के मौके पर ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित की है। नई रिलीज ‘इक्कीस’ के मुकाबले इसने गुरुवार को ना सिर्फ दोगुनी कमाई की है, बल्कि अपने चौथे हफ्ते में भी 100 करोड़ से अधिक का नेट कलेक्शन किया है।
आदित्य धर की स्पाई एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ थमने का नाम नहीं ले रही है। रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म को रिलीज हुए एक महीने हो गए हैं, और अपने चौथे हफ्ते में भी इसने धुआंधार 106.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। 28 दिन से यह फिल्म लगातार दहाई अंकों में कारोबार कर रही है। गुरुवार को नए साल के मौके पर छुट्टी का इसे भरपूर फायदा हुआ है। दिलचस्प है कि 1 जनवरी को दिवंगत धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ रिलीज हुई है। इसे खूब तारीफ भी मिल रही है, पर ‘धुरंधर’ पर इसका कोई असर नहीं हुआ, बल्कि इसने ‘इक्कीस’ से दोगुनी से भी अधिक का बिजनस कर अपनी बादशाहत साबित कर दी है। दूसरी ओर, जेम्स कैमरून की ‘अवतार फायर एंड ऐश’ को भी न्यू ईयर के जश्न का लाभ मिला है। जबकि कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की कमाई बढ़ने की बजाय और घट गई है।
‘धुरंधर’ का बजट 280 करोड़ रुपये है। जबकि रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, सारा अर्जुन, आर माधवन और अर्जुन रामपाल की इस फिल्म ने 28 दिनों में सिर्फ भारत में अपनी लागत से 163.92% अधिक की कमाई कर ली है। बीते कुछ साल से जहां पैन इंडिया रिलीज फिल्मों का क्रेज दिखा है, वहीं ‘धुरंधर’ सिर्फ हिंदी में रिलीज हुई है और इसने एक ही भाषा में रिलीज किसी भी दूसरी भारतीय फिल्म से अधिक कमाई का रिकॉर्ड बना लिया है।
‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 28वें दिन 15.75 करोड़ का कारोबार
Sacnilk के मुताबिक, गुरुवार को 28वें दिन ‘धुरंधर’ ने देश में 15.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। एक दिन पहले बुधवार को इसने 11.00 करोड़ रुपये कमाए थे। नए साल की छुट्टी के कारण सिनेमाघरों में भीड़ बढ़ी और इसका सीधा फायदा रणवीर सिंह की फिल्म को हुआ। नए साल पर फिल्म के शोज में औसतन 35.43% सीटों पर दर्शक नजर आए। अब 28 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का टोटल नेट कलेक्शन 739 करोड़ रुपये हो चुका है। आगे वीकेंड में कमाई फिर बढ़ेगी और यह अपने 5वें वीकेंड तक आसानी से 760+ करोड़ के पार पहुंचती हुई दिख रही है। पांचवें हफ्ते में यह फिल्म 800 करोड़ के पार चली जाएगी, क्योंकि वैसे भी इसके सामने फिलहाल कोई बड़ी फिल्म नहीं है।
भारत में ‘धुरंधर’ की कमाई का हिसाब
पहले हफ्ते में – ₹207.25 करोड़
दूसरे हफ्ते में – ₹253.25 करोड़
तीसरे हफ्ते में – ₹172.00 करोड़
चौथे हफ्ते में – ₹106.50 करोड़
‘धुरंधर’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन
‘धुरंधर’ की धूम सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि ओवरसीज मार्केट में भी है। इसने विदेशी बाजार में भी 28 दिनों में 250 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, यह कमाई और हो सकती थी, क्योंकि खाड़ी देशों में फिल्म पर बैन लगा है। एक आकलन के मुताबिक, इस कारण ‘धुरंधर’ को करीब 90 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बहरहाल, 28 दिनों में इसने देश और विदेश मिलाकर कुल 1136.75 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। दुनियाभर में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में ‘धुरंधर’ अभी 7वें नंबर पर है। इसके आगे 1160 करोड़ की कमाई के साथ ‘जवान’ का नाम है। जबकि उसके ऊपर 1215.00 करोड़ के साथ यश की KGF 2 है।
वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Top 10 भारतीय फिल्में
दंगल – 2070.30 करोड़ रुपये
बाहुबली 2 – 1788.06 करोड़ रुपये
पुष्पा 2 – 1742.10 करोड़ रुपये
RRR -1230.00 करोड़ रुपये
KGF 2 – 1215.00 करोड़ रुपये
जवान – 1160.00 करोड़ रुपये
धुरंधर – 1136.75 करोड़ रुपये
कल्कि 2898 AD – 1042.25 करोड़ रुपये
एनिमल – 915.00 करोड़ रुपये
स्त्री 2 – 857.15 करोड़ रुपये
‘इक्कीस’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
गुरुवार को भारत में ‘धुरंधर’ के बाद दूसरी सबसे अधिक कमाई नई रिलीज ‘इक्कीस’ ने की है। श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी इस वॉर ड्रामा बायोपिक ने 7.00 करोड़ रुपये से ओपनिंग की है। यह दिवंगत धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है। जबकि अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की बड़े पर्दे पर पहली फिल्म है। अगस्त्य इससे पहले OTT पर जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग डेब्यू कर चुके हैं। ‘इक्कीस’ की खूब तारीफ हो रही है। ऐसे में आगे वर्ड ऑफ माउथ के बूते इसकी कमाई बढ़ने के आसार हैं
।
‘अवतार 3’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: वर्ल्डवाइड 7500 करोड़ पार
जेम्स कैमरून की ‘अवतार फायर एंड ऐश’ भी धीमी, लेकिन सधी हुई चाल के साथ भारत में 150 करोड़ के पार जा चुकी है। गुरुवार को 14वें दिन इसने भारत में 6.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। एक दिन पहले बुधवार को 5.25 करोड़ की कमाई हुई थी। दो हफ्तों में ‘अवतार 3’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जहां 159.90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है, वहीं वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 7500 करोड़ रुपये हो गई है।
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की पहले हफ्ते में 30 करोड़ की कमाई
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर सबसे बुरा हाल समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का है। नए साल पर छुट्टी के बावजूद फिल्म की कमाई घट गई है। इसने 8वें दिन 1.35 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो एक दिन पहले 1.85 रुपये थी। आठ दिनों के पहले हफ्ते में अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन स्टारर TMMTMTTM ने देश में 30.20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन और वर्ल्डवाइड 44.60 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस किया है। फिल्म का बजट 90 करोड़ रुपये है।













































