बॉक्स ऑफिस पर ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ पहले हफ्ते में ही हांफने लगी है। हालांकि, इस बीच 8 दिनों के एक्सटेंडेड वीक के आखिरी दिन ऋतिक-एनटीआर की फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। लेकिन पहले हफ्ते की कमाई में यह ‘छावा’ को नहीं पछाड़ पाई है।
ऋतिक रोशन-जूनियर NTR की ‘वॉर 2’ और रजनीकांत-नागार्जुन की ‘कुली’ ने आधिकारिक तौर पर अपना पहला हफ्ता पूरा कर लिया है। लेकिन दुर्भाग्य से, 8 दिनों के एक्सटेंडेड वीक में ही दोनों की सांस फूलने लगी है। उससे भी बड़ी दुखद बात यह है कि इस शुक्रवार को कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘वॉर 2’ या ‘कुली’ दोनों में से कोई ऐसी हालत में नहीं है कि बंपर कमाई के तेवर दिखा सके। दोनों की कमाई लगातार ढलान पर है। पहले हफ्ते में ये विक्की कौशल की ‘छावा’ को पछाड़ने में नाकाम रहे हैं। हालांकि, गुरुवार को एकमात्र उपलब्धि ‘वॉर 2’ के नाम है, जिसने धीरे-धीरे ही सही 8 दिनों में देश में 200 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। रजनीकांत की ‘कुली’ ने यह काम 5 दिनों में ही कर लिया था।
साल 2025 में अभी तक बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘छावा’ है। देश में 601.54 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने 7 दिनों के पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ रुपये का नेट बिजनस किया था। जबकि 8 दिनों में इसने 242.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसके उलट, ‘वॉर 2’ ने 8 दिनों के पहले हफ्ते में जहां 204.25 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं ‘कुली’ ने 229.75 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया है।
‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पहला हफ्ता
Sacnilk के मुताबिक, ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ दोनों की कमाई गुरुवार को एक बार फिर गिरी है। आलम ये है कि हफ्तेभर पुरानी इन दोनों ही फिल्मों के शोज में औसतन 9-10% सीटों पर ही दर्शक नजर आए हैं। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ‘वॉर 2’ ने गुरुवार को हिंदी, तमिल और तेलुगू मिलाकर महज 5 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसमें से हिंदी में 4.50 करोड़ का बिजनस हुआ है। एक दिन पहले इसने तीनों भाषाओं में 5.75 करोड़ का कारोबार किया था। बहरहाल, अब 8 दिनों में ही सही ‘वॉर 2’ अब देश में 204.25 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
‘कुली’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: फर्स्ट वीक
दूसरी ओर, रजनीकांत की ‘कुली’ को भी गुरुवार को नुकसान उठाना पड़ा है। लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने चार भाषाओं में 8वें दिन 6.25 करोड़ की कुल कमाई की है। इसमें से तमिल में सबसे अधिक 4.65 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। एक दिन पहले इसने 7.50 करोड़ रुपये कमाए थे। आठ दिनों में देश में ‘कुली’ का कुल कलेक्शन 229.75 करोड़ रुपये है।













































