होम CNG बस 1.5 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर Maruti Ertiga ZXI CNG लाएं घर मारुति सुजुकी की किफायती 7 सीटर एमपीवी अर्टिगा ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है और इसकी वजह से हर महीने इसकी हजारों यूनिट बिकती है। अर्टिगा सीएनजी ऑप्शन में भी है, जिसकी वजह से आपके पेट्रोल खर्च भी बज जाएंगे। आप भी अगर मारुति अर्टिगा खरीदने की सोच रहे हैं और एकमुश्त पैसे देने की वजह फाइनैंस ऑप्शन ढूंढ़ रहे हैं तो आपके लिए मौका ही मौका है। आप महज डेढ़ लाख रुपये डाउनपेमेंट कर अर्टिगा सीएनजी के जेडएक्सआई वेरिएंट को घर ले जा सकते हैं। आज हम आपको मारुति सुजुकी अर्टिगा जेडएक्सआई सीएनजी फाइनैंस डिटेल्स देने जा रहे हैं।
मारुति सुजुकी अर्टिगा जेडएक्सआई सीएनजी की कीमत और खासियत देख लें
Maruti Suzuki Ertiga ZXI CNG की एक्स शोरूम कीमत 11.54 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 13,36,165 रुपये है। इस एमपीवी में 1462 cc का इंजन लगा है, जो कि फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आई इस एमपीवी की माइलेज 26.11 km/kg की है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा जेडएक्सआई सीएनजी
आप अगर मारुति सुजुकी अर्टिगा जेएक्सआई सीएनजी को डेढ़ लाख रुपये डाउनपेमेंट करने के बाद फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 11,86,165 रुपये लोन लेना होगा। लोन की अवधि अगर 5 साल तक की है और ब्याज दर 9 पर्सेंट हैं तो फिर अगले 60 महीने तक के लिए आपको 24,623 रुपये मासिक किस्त के रूप में भुगतान करना होगा। मारुति अर्टिगा जेडएक्सआई सीएनजी ऊपरी शर्तों के अनुसर लोन लेकर खरीदने पर करीब 3 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे। यहां बताना जरूरी है कि मारुति अर्टिगा जेडएक्सआई सीएनजी फाइनैंस से पहले आप मारुति सुजुकी डीलरशिप पर कार फाइनैंस डिटेल जरूर देखें।
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok