भारत में मारुति सुजुकी ने 10 लाख रुपये से सस्ती एसयूवी सेगमेंट में ब्रेजा की बदौलत अपनी बादशाहत कायम कर ली है। हर महीने ब्रेजा की बंपर बिक्री हो रही है और इसने टाटा नेक्सॉन, हुंडई क्रेटा और किआ सॉनेट जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी को पीछे छोड़ दिया है। आप भी अगर इन दिनों ब्रेजा एसयूवी घर लाने की सोच रहे हैं और एकमुश्त पैसे देने की बजाय इसे फाइनैंस कराना चाहते हैं तो यह काफी आसान है। सिर्फ दो लाख रुपये डाउनपेमेंट कर आप मारुति ब्रेजा का टॉप सेलिंग वेरिएंट जेडएक्सआई प्लस पेट्रोल मैनुअल या जेडएक्सआई पेट्रोल ऑटोमैटिक में से कोई एक घर ले जा सकते हैं। अब बात आती है फाइनैंस डिटेल्स की तो आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं।
फिलहाल आप मारुति सुजुकी ब्रेजा के बारे में कुछ जानकारी ले लें। ब्रेजा की एक्स शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है। इस 5 सीटर एसयूवी के कुल 15 वेरिएंट बिकते हैं, जिनमें 4 सीएनजी विकल्प में भी हैं। ब्रेजा में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 103 पीएस की पावर और 137 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी मिलता है। ब्रेजा के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 19.80 kmpl तक है।