हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज आम बजट पेश करेंगे। 12 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल विधानसभा में बजट भाषण प्रस्तुत करेंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के बजट भाषण में कई बड़ी राहत मिलने वाली है जिसमें किसानों, बुजुर्गों और व्यापारियों के लिए सौगात लेकर आएंगे। बजट में बुजुर्गों की पेंशन को बढाने के अलावा किसानों के लिए भी सरकार से कोई अहम घोषणा की जा सकती है। व्यापारियों को रिझाने के लिए भी सरकार की पूरी योजना है। हरियाणा में कोरोना काल में घाटे की स्थिति में भी इस बार करीब एक से डेढ लाख करोड़ रुपये के बजट प्रस्तुत होने का अनुमान है पिछली बार करीब 45 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया था। बजट में इस बार गरीबों को गरीबी के कुचक्र से निकालने पर पूरा जोर रहेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री एक लाख गरीब परिवारों की आय को बढा़ने के बारे में बता चुके हैं। इस बजट में किसानों की आय को बढ़ाने और सिंचाई योजनाओं को आगे बढ़ाने पर बजट में कुछ खास लेकर आने वाले हैं। प्रदेश में सूक्ष्म सिंचाई योजना पर जोर रहेगा।