हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र का आज दोपहर में आगाज हो रहा है। इससे पहले बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई है जिसमें कई अहम फैसले लिये गए हैं। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट सत्र को बढ़ाने की मांग की है। वहीं बजट सत्र में होने वाले कार्यों को लेकर रुपरेखा तैयार की है। हरियाणा का बजट 12 मार्च को पेश किया जाएगा। आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 18 मार्च तक चलेगा। 12 मार्च को दोपहर में बजट मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद पेश करेंगे वहीं अगले दो दिन छुट्टी के बाद 15 मार्च को बजट पर चर्चा होगी।