Police Constable के Exam में भैंस-गाय के प्रश्न, बोले स्टूडेंट: Duty करवानी है या भैंस बंधवानी है!

Parmod Kumar

0
508
हरियाणा के सिरसा में आज हरियाणा पुलिस में पुरुष सिपाही भर्ती की परीक्षा आयोजित की जा रही है, पेपर दो शिफ्ट में हो रहे हैं, बताया जा रहा है कुल 7298 पद हैं जिनके लिए 7 लाख से अधिक आवेदक एग्जाम देंगे, परीक्षा कल भी होगी, सिरसा में फतेहाबाद और हिसार के आवेदकों का सेंटर बनाया गया था, सिरसा में कुल 70 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं जिनमे 68400 स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे, मॉर्निंग शिफ्ट की परीक्षा में एनिमल हस्बेंड्री से रेलेटेड प्र्शन ज्यादा पूछे गए थे, कई स्टूडेंट्स ने कहा की पुलिस के एग्जाम में पुलिस से रेलेटेड प्रश्न नहीं थे, सिर्फ एक या दो प्रश्न थे जबकि भैंस और गाय से संबंधित दस प्रश्न पूछे गए, समझ नहीं आता की ड्यूटी करवानी है या भैंस बंधवानी हैं,लगता है एसपी की कोठी पर भैंस चरानी हैं, एग्जाम में ऐसे पूछा गए प्र्शन, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह