नगर योजनाकार अंबाला की टीम ने अंबाला कैंट क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 21.5 एकड़ क्षेत्र में फैली 6 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई प्रशासन की सख्त नीति के तहत की गई। इसका उद्देश्य बिना अनुमति विकसित की जा रही कॉलोनियों और अवैध निर्माण पर रोक लगाना है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, अंबाला कैंट तहसील के गांव चांदपुरा में करीब 10.1 एकड़ भूमि पर विकसित की गई दो अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया गया। इसी तरह, गांव सरेरी में लगभग 10.2 एकड़ में फैली तीन अवैध कॉलोनियों को भी ध्वस्त किया गया।
अवैध कॉलोनी को तोड़ा गया
इसके अलावा, गांव रणवाला में करीब एक एकड़ क्षेत्र में विकसित की गई एक अवैध कॉलोनी को भी तोड़ा गया। इस कार्रवाई के दौरान इन कॉलोनियों के भीतर बनाई गई कच्ची सड़कों के पूरे नेटवर्क को पूरी तरह उखाड़ दिया गया, ताकि भविष्य में यहां किसी भी तरह का अवैध विकास दोबारा न हो सके। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान कुल 27 निर्माणाधीन ढांचों को भी पूरी तरह गिरा दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि इन निर्माणों को तोड़ने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि अवैध कॉलोनियों में आगे किसी भी तरह का निर्माण कार्य न हो पाए। पूरी कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट सह जिला नगर योजनाकार रोहित चौहान की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न की गई।
जनता से की गई अपील
कार्रवाई के बाद डीटीपी रोहित चौहान ने आम जनता से अपील की कि वे प्रॉपर्टी डीलरों के झांसे में न आएं और बिना वैध अनुमति विकसित की जा रही कॉलोनियों में प्लॉट या दुकानें खरीदने से बचें। उन्होंने कहा कि कई बार लोग आकर्षक दामों और झूठे वादों के कारण अवैध कॉलोनियों में निवेश कर देते हैं, जिससे बाद में उन्हें आर्थिक नुकसान और कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डीटीपी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अवैध कॉलोनियों में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करना कानूनन अपराध है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से भविष्य में भी अवैध कॉलोनियों और अनधिकृत निर्माण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।














































