नोएडा में महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है और उसकी तलाश भी जारी है। प्रशासन ने नोएडा के सेक्टर 93 स्थित ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में कार्रवाई की है। इसी सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी का मकान है। त्यागी ने घर के बाहर एक बाउंड्री बनवाई थी, जिसे प्रशासन ने हथौड़े के जरिए तुड़वाया। वहीं जैसे ही प्रशासन ने बुलडोजर से कार्रवाई की, उसके बाद सोसाइटी के लोगों ने खूब जश्न मनाया। सोसाइटी के एक व्यक्ति ने कहा, “हम मुख्यमंत्री और नोएडा अथॉरिटी के सीईओ के एक्शन से खुश हैं। हम उसके अवैध निर्माण और उसके रवैये से परेशान हो चुके थे।”वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार श्रीकांत त्यागी को अवैध कब्जा हटाने के लिए कई बार नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उसने अवैध निर्माण नहीं हटाया। आखिरी बार उसे 2019 में नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसके 3 साल बाद भी उसने अवैध कब्जा नहीं हटाया। वहीं पुलिस को श्रीकांत त्यागी की आखिरी लोकेशन उत्तराखंड के ऋषिकेश में मिली है। जानकारी के अनुसार श्रीकांत त्यागी हरिद्वार में एक सीसीटीवी में भी कैद हुआ है। पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की तलाश तेज कर दी है। बीजेपी सांसद महेश शर्मा सोसाइटी में पहुंचे थे और पीड़ित महिला को आश्वाशन दिया कि आरोपी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। वहीं बीजेपी सांसद के आश्वाशन पर पीड़ित महिला ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा, “अगर कोई एक्शन लिया जाता है तो अच्छा है। लेकिन मुझे कोई उम्मीद नहीं है कि एक्शन इतना जल्दी लिया जाएगा। वैसे मैं उम्मीद करती हूं कि कुछ एक्शन जरूर होगा और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”
बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, थाना फेज टू के प्रभारी सस्पेंड
Parmod Kumar