फुटबॉल मैच में चली तड़ातड़ गोलियां, पांच लोगों की हुई मौत, सदमें में स्पोर्ट्स वर्ल्ड !

parmodkumar

0
20

किंग्सटन: जमैका की राजधानी किंग्सटन में एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच के दौरान गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 1 दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद यहां की लोकल पुलिस एक्शन में है। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी सोमवार देर रात किंग्सटन की राजधानी में एक मैच के दौरान हुई। जानकारी के मुताबिक घायल और मृतकों की संख्या अभी बढ़ भी सकती है।

वहीं पुलिस गोलीबारी के कारणों का पता लगा रही है। जमैका के ग्लीनर अखबार के मुताबिक यह फुटबॉल मैच प्लेजेंट हाइट्स में आयोजित किया जा रहा था। ऐसा पहली बार नहीं है जब जमैका में किसी फुटबॉल मुकाबले के दौरान हिंसा की घटना हुई है। पहले भी ये शहर इस तरह की घटना से दहल चुका है। ऐसे में गोलीबारी के बाद पुलिस ने इलाके में 48 घंटे का कर्फ्यू लागू कर दिया है।

जमैका के ग्लीनर अखबार रिपोर्ट के मुताबिक गैंगवार की आशंका जताई गई है। पुलिस का भी यही मानना है। जमैका की राजधानी किंग्सटन में एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था। ऐसे में यह माना जा रहा है कि दो गिरोह के बीच टकराव के कारण इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है।

ऐसी ही एक घटना हाल ही में अमेरिका के मिसिसिपी शहर में भी हुआ था। इस घटना में कुछ लोग मैच में जीत के बाद जश्न मना रहे थे कि तभी दो लोगों ने भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद भगदड़ मचने के कारण भी कई लोगों को गंभीर चोट आई थी।