44 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर डाक सेवक भर्ती, आज से भरें फॉर्म

parmod kumar

0
63

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन खबर सामने आई है। इंडिया पोस्ट ने विभिन्न सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवक की बंपर भर्ती निकली है। 44228 पदों पर 15 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in इस भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर उम्मीदवार 15 जुलाई से 5 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। एप्लिकेशन फीस सब्मिट करने की भी आखिरी तारीख यही है।

इंडिया पोस्ट जीडीएस की इस भर्ती में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी जिस रीजन से अप्लाई कर रहे हैं, उसकी स्थानीय भाषा की नॉलेज होनी जरूरी है। योग्यता से संबंधित अन्य जानकारी अभ्यर्थी भर्ती से जुड़े ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि इसमे आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए छूट का प्रावधान भी किया गया है। उम्र की गणना 5 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। 44 हजार से अधिक पदों पर निकली इस भर्ती में उम्मीदवारों के लिए सेलेक्शन लेने का गोल्डन चांस हैं।