सरकारी बैंकों में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने रीजनल रूरल बैंक में ग्रुप A और ग्रुप B के ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। ग्रुप A और B के इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर अप्लाई कर दें। उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू है और 27 जून को आवेदन की आखिरी तारीख है। आईबीपीएस की इस भर्ती के माध्यम से 8,106 पदों को भरा जाएगा जिसमें से 4,483 पद ऑफिस असिस्टेंट और 2,676 पद ऑफिसर स्केल 1,2,3 के लिए हैं। इन पदों के लिए प्री एग्जाम ट्रेनिंग 18 से 23 जुलाई 2022 तक होगी। इसके साथ ही प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त में होगी और मेंस परीक्षा सितंबर या अक्टूबर में संभव है। आइए एक-एक करके वैकेंसी डिटेल को जान लेते हैं पर सबसे पहले जानते हैं कि आवेदन कैसे कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या इसके समकक्ष स्थानीय भाषा में कुशलता के साथ आरआरबी / एस द्वारा निर्धारित डिग्री होनी चाहिए। कंप्यूटर का वर्किंग नॉलेज बेहद जरूरी है। किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इसके समकक्ष से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। कृषि, बागवानी, वानिकी, पशुपालन आदि में डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। स्थानीय भाषा में कुशलता और कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी है। आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए जिसमें न्यूनतम 50% अंक प्राप्त हो। उम्मीदवार के लिए आवश्यक है कि वह किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट हो या इसके समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों के साथ डिग्री हो। इसके साथ ही ध्यान दें कि बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन में एक ऑफिसर के रूप में न्यूनतम 5 वर्ष का एक्सपीरियंस आवश्यक है। उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों यानी प्रीलिम्स, मेंस और सबसे आखिरी में इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। फाइनल राउंड यानी इंटरव्यू के बाद उपलब्ध वैकेंसी के आधार पर भर्ती की जाएगी।