10वीं पास वालों के लिए रेलवे में बंपर भर्तियां।

Parmod Kumar

0
340

रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए कई वैकेंसी निकली हैं. 10वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी का यह शानदार मौका है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) द्वारा सैकड़ों पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर 2021 है. इस तारीख के बाद आवेदन का लिंक हटा दिया जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन पूरी की जा सकेगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस के 339 पदों पर भर्तियां करेगा. ये वैकेंसी 10वीं पास वालों के लिए है. यह भर्ती रेलवे के के विभिन्न विभागों/ट्रेड्स के लिए होगी. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ लें.

पद के नाम

वेल्डर
कारपेंटर
फिटर
इलेक्ट्रीशियन
स्टेनो
वायरमैन
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
मैकेनिक डीजल

योग्यता

इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में ITI होना चाहिए.

उम्र सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए.

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी.

ऐसे करें अप्लाई

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeship.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

CLW में अप्रेंटिस के पद पर निकली बंपर वैकेंसी

चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्कशॉप की ओर से अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी जारी हुई है. इस वैकेंसी (CLW Apprentice Recruitment 2021) के अनुसार कुल 492 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें आवेदन करने के लिए सीएलडब्ल्यू की ऑफिशियल वेबसाइट- clw.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.

चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्कशॉप (CLW) की ओर से जारी वैकेंसी में आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2021 से शुरू हो गई है. अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए जारी इस वैकेंसी (CLW Apprentice Recruitment 2021) में आवेदन प्रक्रिया 3 अक्टूबर 2021 तक जारी रहेगी. इसमें कंप्लीट फॉर्म भरने के लिए भी 3 अक्टूबर तक का ही समय है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन जरूर देख लें.