ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी को लेकर बुमराह ने तोड़ी चुप्पी, न्यूजीलैंड के विरुद्ध मिली हार पर दिया बयान !

parmodkumar

0
71
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होंगे और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उनकी अनुपस्थिति में कमान संभालेंगे। मैच से पूर्व जब बुमराह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोच और टीम प्रबंधन ने पहले ही टीम का नेतृत्व करने के लेकर उन्हें अवगत करा दिया था।
हाल ही में रोहित की पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया था जिस कारण भारतीय कप्तान पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। रोहित फिलहाल पितृत्व अवकाश पर चल रहे हैं और माना जा रहा है कि वह एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे। पहले मैच से पूर्व बुमराह ने कप्तानी को लेकर कहा, जब मैं यहां आया तो कोच गौतम गंभीर और टीम प्रबंधन ने नेतृत्व करने के लेकर मुझे स्पष्ट बता दिया था।
‘न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार से सीख लेनी होगी’
भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर टेस्ट सीरीज में 0-3 की हार का सामना करना पड़ा था और अब उसकी कोशिश उस पुरानी कड़वी यादों को पीछे छोड़कर नई शुरुआत करने की होगी। बुमराह से जब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से सीख लेनी होगी, लेकिन हम इस भार लिए नहीं रह सकते हैं। यहां परिस्थिति अलग है और आपको अलग नतीजे की उम्मीद होगी।
प्लेइंग-11 को लेकर क्या बोले बुमराह?
बुमराह ने साथ ही कहा कि टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 तैयार कर ली है, लेकिन वह टॉस के दौरान ही इसका खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा, हमारे प्लेइंग-11 पर अंतिम निर्णय ले लिया है, लेकिन मैच शुरू होने से पहले टॉस के दौरान ही आपको इस बारे में पता चलेगा।