पुलिस के सामने बुलेट से पटाखे फोड़े| 42 हजार का चालान| बाइक इम्पाउंड| Sirsa Police| Traffic| SHO|

lalita soni

0
124

सिरसा में डी ग्रुप का पेपर था, बस स्टैंड पर स्टूडेंट्स की भारी भीड़, पुलिस भी वाहनों को निकाल रही थी , इस बीच एक युवक बुलेट लेकर आ रहा था, स्टूडेंट्स को देखकर बुलेट से पटाखे फोड़ रहा था, पुलिस ने युवक को झट से पकड़ लिया, बाइक के कागजात मांगे तो युवक दिखा नहीं पाया, जब चैक किया तो पता चला कि पहले दो बार इसी बुलेट से पटाखे बजाता हुआ पकड़ा गया और चालान हुआ था, अब तीसरी बार बाइक को जब्त (इम्पाउंड) कर दिया है, इसके साथ 42 हजार रूपये का चालान हुआ, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट बिट्टू मायल|