शिक्षक के नाम पर दो फर्जी फर्म खोलकर साढ़े 10 करोड़ का कारोबार, ITR भरने को साइट खोली तो हुआ खुलासा

lalita soni

0
78

शिक्षक ने आईटीआर भरने को आयकर विभाग की साइट खोली तो जानकारी मिली। परिचित सीए से मिलकर जांच कराई तो शिक्षक के पैन कार्ड का प्रयोग कर फर्जी फर्म खोलने का पता लगा।

Sonipat: Business worth Rs ten and half crore by opening two fake firms on the name of teacher

हरियाणा के सोनीपत के गांव भठगांव माल्याण निवासी शिक्षक के पैन कार्ड पर दो फर्जी फर्म बनाकर साढ़े दस करोड़ रुपये का कारोबार करने का मामला सामने आया है। शिक्षक आईटीआर भरने गए तो उनको पता लगा। इस पर सदर थाना को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

भठगांव माल्याण निवासी अमित ने सदर थाना पुलिस को बताया कि वह पानीपत के गांव जाटल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणित विषय के शिक्षक के तौर पर कार्यरत हैं। वह आईटीआर भरने के लिए इनकम टैक्स की साइट पर गए तो उनके नाम से जीएसटी फर्म दर्शाई गई। जांच की तो उस पर 10.49 करोड़ रुपये का कारोबार भी हो चुका है।
फर्म अमित इंटरप्राइजेज के नाम से बनी है। जब उन्होंने अपने परिचित सीए से इस बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि फर्जी तरीके से उनके पैन कार्ड पर फर्म बनाई गई है। उनके पैन कार्ड पर संजय सेल्स इंटरनेशनल फर्म भी बनाई है। यह फर्म अभी चालू है। यह फर्म फर्जी तरीके से कारोबार करने को खोली गई है। जिनका टैक्स उनके नाम दिखाया जा रहा है। सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।