करनाल के सेक्टर-6 चौक के पास घर लौट रहे व्यापारी से दो बदमाश दो लाख रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है की बदमाशों ने व्यापारी के साथ मारपीट भी की है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और सीआईए की टीम ने पहुंचकर इस मामले की जानकारी ली लेकिन बदमाशों का कोई अता-पता नहीं निकला।
सेक्टर-13 निवासी राकेश नागपाल घर से दो लाख रुपये की नकदी लेकर बस से पानीपत के समालखा में कार लेने के लिए गया था,लेकिन जिस व्यक्ति से उसका कार का सौदा हुआ था, वह उसे नहीं मिला तो वह बिना कार लिए नगदी लेकर घर लौट रहा था तो रास्ते में बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाकर उसे घेर लिया और नगदी से भरा बैग छीनने लगे। विरोध करने पर उसे बुरी तरह से पीट दिया और नगदी लेकर फरार हो गए।
व्यापारी के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और सीआईए की टीम ने जानकारी ली, लेकिन पुलिस को बदमाशों का कुछ पता नहीं चला। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है।




















































