13000 रुपये तक बचाने का मौका, OnePlus Nord CE 2 Lite 5G सस्ते में खरीदें

Parmod Kumar

0
155

OnePlus और Redmi के स्मार्टफोन ऐमजॉन इंडिया पर बेस्टसेलर बने हुए हैं। अगर आप भी वनप्लस के किफायती फोन OnePlus Nord CE 2 Lite 5G और रेडमी के सस्ते फोन Redmi 9A Sport को खरीदना चाहते हैं तो बढ़िया मौका है। रेडमी के फोन पर 7000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल जाएगा। जबकि वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी स्मार्टफोन खरीदने पर बैंक ऑफर्स व एक्सचेंज ऑफर्स के साथ 13000 रुपये से ज्यादा बचाने का मौका है। Redmi 9A Sport की कीमत ऐमजॉन पर 6,999 रुपये में लिस्टेड है। लिस्टिंग पेज से ही 600 रुपये का डिस्काउंट कूपन अप्लाई किया जा सकता है। इस फोन पर 6,600 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। हैंडसेट को 1,167 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। फोन पर HSBC कैशबैक कार्ड के जरिए 250 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। रेडमी 9ए स्पोर्ट में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 6.53 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी की कीमत 19,499 रुपये है। फोन को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 2000 रुपये की छूट के साथ लिया जा सकता है। हैंडसेट पर 11,500 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। फोन को 3,333 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लेने का मौका है। वनप्लस के इस किफायती फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 402 पीपीआई और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। हैंडसेट डार्क मोड सपोर्ट करता है। और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर मिलता है। वनप्लस नॉर्ड सीई2 लाइट 5जी में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है।