Tata Motors ने अगस्त 2022 में अपनी चुनिंदा पैसेंजर कारों पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर जारी किया है जिसके तहत ग्राहकों को टाटा मोटर्स की इन कारों को खरीदने पर 40 हजार रुपये तक का फायदा मिल सकता है। टाटा मोटर्स का ये डिस्काउंट टाटा अल्ट्रोज, टाटा नेक्सन, टाटा पंच और टाटा टियागो सीएनजी और टाटा हैरियर जैसी कारों पर मिल रहा है। इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है। टाटा मोटर्स का ये डिस्काउंट 31 अगस्त 2022 तक मान्य है लेकिन ग्राहकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए कंपनी इसे आगे भी बढ़ा सकती है। टाटा हैरियर एक प्रीमियम एसयूवी है जिसे खरीदने पर ग्राहकों को 40 हजार रुपये तक का फायदा मिलने वाला है। इस एसयूवी पर मिलने वाले डिस्काउंट में कंपनी 40 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल सकता है। टाटा सफारी अपने सेगमेंट और अपनी कंपनी की एक पॉपुलर प्रीमियम एसयूवी है जिसे खरीदने पर ग्राहक को 40 हजार रुपये तक का फायदा मिलने वाला है। इस डिस्काउंट में कंपनी कोई कैश डिस्काउंट नहीं दे रही और ये डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस के तहत मिलेगा जो इस एसयूवी के सभी वेरिएंट पर लागू होगा। टाटा टियागो हैचबैक सेगमेंट की एक पॉपुलर कार है जिसे कम कीमत और बढ़िया माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। इस कार को खरीदने पर ग्राहक को 23 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है। कंपनी इस कार के एक्सई, एक्सएम और एक्सटी वेरिएंट पर 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है और इसके टॉप वेरिएंट एक्सजेड को खरीदने पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा सभी 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा जो सभी वेरिएंट पर लागू होगा। टाटा टिगोर सेडान सेगमेंट की पॉपुलर कार है जिसे खरीदने पर कंपनी 23 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और अन्य लाभ पेश कर रही है। अगर आप इस सेडान का एक्सई और एक्सएम वेरिएंट खरीदते हैं तो इसपर 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।