कार सेक्टर में चल रहे सेमीकंडक्टर चिप संकट का हवाला देते हुए कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी कर रही है जिसमें नया नाम जुड़ गया है टोयोटा किर्लोस्कर का जिसने जुलाई महीने में अपनी चुनिंदा कारों की कीमतों में इजाफा किया है। अगर आप भी टोयोटा की नई कार खरीदने का प्लान कर रहे थे तो यहां जान लीजिए कि कंपनी ने अपनी किस कार के किस मॉडल की कीतनी कीमत बढ़ाई है। टोयोटा ग्लैंजा अपनी कंपनी की एक पॉपुलर हैचबैक कार है जिसके कीमतों में कंपनी ने 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। टोयोटा ग्लैंजा के बेस मॉडल की कीमत 6.39 लाख रुपये थी लेकिन बढ़ोतरी होने के बाद आपको ये कार खरीदने के लिए 5.53 लाख रुपये खर्च करने होंगे। टोयोटा अर्बन क्रूजर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसके टॉप मॉडल के अलावा कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट की कीमत में 15 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है। टोयोटा अर्बन क्रूजर के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9,02,500 रुपये थी जो अब बढ़कर 9,17,500 रुपये हो गई है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग एमपीवी है। इस एमपीवी के डीजल इंजन वेरिएंट की कीमतों में कंपनी ने 1 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। लेकिन इसके पेट्रोल इंजन वेरिएंट की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। टोयोटा फॉर्च्यूनर अपनी कंपनी की एक प्रीमियम एसयूवी है जिसकी कीमतों में कंपनी ने सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है। इसके पेट्रोल इंजन वेरिएंट पर कंपनी ने 61 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है लेकिन इसके डीजल वेरिएंट पर कंपनी 1.14 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है। टोयोटा द्वारा अपनी चुनिंदा कारों की कीमतों में की गई वृद्धि के चलते इन कारों की कीमत देश के अलग अलग राज्यों में अलग अलग हो सकती है इसलिए किसी भी कार को खरीदने से पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी टोयोटा डीलरशिप पर जाकर पूरी डिटेल जरूर ले लें।