आलू आपकी त्वचा की रंगत बहुत तेजी से निखारता है। यदि आपकी त्वचा पर किसी भी तरह के निशान, दाग-धब्बे और फाइन लाइन्स हैं तो अपनी त्वचा पर हर दिन कच्चा आलू लगाएं। सिर्फ 7 दिनों के अंदर ऐसा असर दिखेगा कि खुश हो जाएंगी। यहां जानें, मिल्की वाइट स्किन पाने के लिए आलू का फेस पैक बनाने की सही और आसान विधि।
विधि
आलू का फेस पैक बनाने के लिए आपको इन चीजों को जरूरत है।
- 2 चम्मच कद्दूकस किया हुआ आलू
- 1 चम्मच चावल का आटा
- आधा चम्मच शहद
- आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल
इन चारों की चीजों को मिक्स करके फेस पैक तैयार करें।
- यदि आपके चेहरे पर स्किन के अंदर पिंपल निकला हुआ है तो इस फेस पैक को लगाने पर वह बढ़ेगा नहीं। बल्कि अंदर ही सूखकर पूरी तरह खत्म हो जाएगा।
- यह फेस पैक आपके चेहरे पर ऐक्ने और ब्लैकहेड्स की समस्या को भी रोकता है। साथ ही वाइटहेड्स और ऐक्सेस ऑइल भी आपकी त्वचा पर नहीं आने देता है।
- फॉस्फोरस
- पोटैशियम
- मैग्निशियम
- स्टार्च
- प्रोटीन
- ग्लूकोज
- आयरन
- विटमिन-ए और विटमिन-सी
- सबसे पहले फेशवॉश कर लें ताकि त्वचा की गंदगी हट जाए और अतिरिक्त तेल साफ हो जाए
- अब चेहरे पर गुलाबजल स्प्रे करें और फिर स्किन को हल्की थपकी दें, जब तक कि त्वचा सूख ना जाए
- अब चेहरे और गर्दन पर तैयार फेस पैक लगाएं और 25 मिनट के लिए छोड़ दें
- अब फेस पैक के ऊपर ही गुलाबजल स्प्रे करें ताकि पैक सॉफ्ट हो जाए
- अब इस पैक को चेहरे पर स्क्रब की तरह रगड़ें और 3 से 4 मिनट ऐसा करने के बाद चेहरा पानी से धोकर साफ करें
दूर हो जाएंगे डार्क सर्कल भी
पैक को चेहरे से साफ करने के बाद स्किन पर मॉइश्चराइजर लगा लें। यह फेस पैक आपकी त्वचा का रंग निखारने के साथ ही आपकी त्वचा की कई समस्याओं को दूर कर देगा। जैसे, अगर आपको डार्क सर्कल की समस्या है तो ये काले घेरे भी इस फेस पैक को लगाने से धीरे-धीरे गायब हो जाएंगे। आप रोज इस फेस पैक को लगा सकती हैं।
एक से दो हफ्ते के अंदर का फर्क
इस फेस पैक को लगातार 7 दिन तक लगाने के बाद आप पाएंगी कि आपकी त्वचा का रंग तेजी से साफ हो रहा है। पैक का असर सिर्फ 7 दिन में एकदम साफ नजर आएगा। जबकि दूसरे हफ्ते में इसे लगाने पर चेहरे की फाइन लाइन्स, काले घेरे, पिंपल्स के निशान, ऐक्ने की समस्या भी दूर हो जाएगी।