उपचुनाव: कई किलोमीटर पैदल जाती है स्कूल, इन बेटियों के लिए बस सेवा दे सरकार!

Parmod Kumar

0
724

हरियाणा के ऐलनाबाद में उपचुनाव हो रहा है, सड़क नामा की चुनाव यात्रा आज नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में है, यहां नाथूसरी कलां के सरकार स्कूल से पढ़कर अपने गांव कई किलोमीटर पैदल जाती हैं बेटियां, सरकार चलाये सरकारी बस, बेशक सरकार बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है लेकिन इन बेटियों के लिए बस की व्यवस्था भी नहीं कर सकती, शाहपुरिया, शक्कर मंदोरी और तरकांवाली तक ये छात्राएं पैदल जाती है या किसी से लिफ्ट के इंतज़ार में रहती है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह