हरियाणा में कल कैबिनेट विस्तार, शाम 4 बजे नए मंत्रियों का हो सकता है शपथ ग्रहण

Parmod Kumar

0
342

हरियाणा में मंगवार को कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. कल शाम 4 बजे राज्य मंत्रिमंडल के नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो सकता है. यह जानकारी सीएमओ की तरफ से दी गई है. राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि 28 दिसंबर को शाम 4 बजे राजभवन में हरियाणा कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. शाम 4 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे. फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि कौन-कौन से नेता मंत्री बनाए जाएंगे.

खबर के मुताबिक जेजेपी कोटे से टोहना के विधायक देवेंद्र बबली को मंत्री बनाया जाना लगभग तय माना जा रहा है.वहीं BJP कोटे से पलवल के विधायक दीपक मंगला और हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता का नाम भी आगे चल रहा है. राज्य कैबिनेट में फिलहाल दो पद खाली है. हालांकि अब तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. बता दें कि कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम मोहर लाल खट्टर ने कई मंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात भी की थी.

हरियाणा में कल होगा मंत्रिमंडल विस्तार

 

सीएम खट्टर ने लिया था मंत्रियों का फीडबैक

सीएम के साथ कई विधायकों ने भी मुलाकात की. खबर के मुताबिक मंत्रियों से फीडबैक लेने के साथ ही सीएम खट्टर ने उनके रिपोर्ट कार्ड को लेकर भी बातचीत की. रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री पद के लिए बीजेपी के बहुत से नेता लाइन मे हैं. संघ के शीर्ष नेतृत्व से सिफारिशों की खबरें भी सामने आ रही हैं.दिसबंर महीने की शुरुआत में ही हरियाणा मंत्रिमंडल को लेकर मंथन शुरू हो गया था. उनके आवास पर कई मंत्रियों और विधायकों ने मुलाकात की थी. जिसके बाद एक बार फिर से मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं. उस दौरान सीएम खट्टर ने मंत्रियों से फीडबैक लेने के साथ ही उनके रिपोर्ट कार्ड को लेकर भी बातचीत की थी.

हरियाणा कैबिनेट में अब तक खाली हैं दो पद

हरियाणा कैबिनेट में किन नए मंत्रियों को जगल मिलेगी अब यह साफ नहीं हो सका है. लेकिन संभावना है कि जेजेपी कोटे से टोहना के विधायक देवेंद्र बबली को मंत्री बनाया जा सकता है. साथ ही बीजेपी की तरफ से विधायक दीपक मंगला और हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता का नाम भी आगे चल रहा है. हालांकि इन नामों पर अभी तक आधिकारिक मोहर नहीं लगी है. बता दें कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार चल रही है. मनोहर लाल खट्टर राज्य के मुख्यमंत्री हैं, तो वहीं दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री हैं. राज्य में गठबंधन की सरकार को करीब दो साल हो चुके हैं. अब तक दो पद खाली पड़े हुए हैं. कैबिनेट विस्तार के बाद ये खाली पद भरे जाएंगे.